Date: 22/12/2024, Time:

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहला जत्था रवाना, एलजी ने दिखाई हरी झंडी

0

जम्मू 28 जून। अमरनाथ यात्रा पर आने वाले बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए जम्मू तैयार है। मंदिरों का शहर जम्मू यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है। आज आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से पहला जत्था बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना होगा। कल से यात्रा शुरू होगी। इससे पहले जम्मू के सरस्वती धाम में बुधवार से तत्काल रजिस्ट्रेशन के लिए टोकन जारी होना शुरू हो गए हैं। पंजीकरण कराने भोले के भक्त पहुंच रहे हैं। अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को आज सवेरे जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने जम्मू में अमरनाथ यात्रा आधार शिविर से झंडी दिखाकर रवाना किया।

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज रवाना हो गया है। अमरनाथ की यात्रा पर जाने से पहले श्रद्धालुओं ने बम-बम भोले का जयघोष किया। परेड ग्राउंड से साधुओं का जत्था बसों में सवार होकर बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। यह जत्था भगवती नगर यात्री निवास से आने वाले मुख्य जत्थे के साथ मिल जाएगा। 6 बसों में सवार होकर तरीबन 250 साधु बाबा परेड ग्राउंड से बाबा अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुए।

वहीं शनिवार से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरे यात्रा मार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और एंट्री कंट्रोल सिस्टम सहित कई सुरक्षा उपाय किए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों को देखते हुए इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं, जिसमें शिव खोरी तीर्थस्थल पर तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला भी शामिल है।

अधिकारी ने कहा कि हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, क्योंकि हाल के दिनों में आतंकवादियों ने निर्दाेष तीर्थयात्रियों को निशाना बनाकर सुर्खियों में बने रहने की अपनी हताशा दिखाई है। वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और अन्य अर्धसैनिक बलों के हजारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। यात्रा शिविरों में सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती के अलावा, अधिकारियों ने यात्रा क्षेत्र की हवाई निगरानी करने और अवांछित गतिविधियों और संदिग्ध तत्वों पर नजर रखने के लिए स्पॉटर्स को तैनात करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा उपायों के तहत काजीगुंड से पहलगाम और बालटाल बेस कैंप तक राष्ट्रीय राजमार्ग को सीसीटीवी निगरानी के दायरे में लाया गया है। यात्रा से जुड़े सभी वाहनों की आवाजाही पर चौबीसों घंटे नजर रखी जाएगी।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 1600 तीर्थयात्री कश्मीर की अपनी आगे की यात्रा के लिए भगवती नगर आधार शिविर पहुंच चुके हैं। महिलाओं सहित 800 से अधिक साधु पारंपरिक राम मंदिर और गीता भवन पहुंच चुके हैं और दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3880 मीटर ऊंची पवित्र गुफा में पूजा करने के लिए उत्साहित हैं, जहां प्राकृतिक तौर पर बर्फ से शिवलिंग बना हुआ है। यह 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को दो मार्गों से शुरू होगी। तीर्थयात्रियों का पहला जत्था शुक्रवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर और राम मंदिर से घाटी के लिए रवाना होगा।

Share.

Leave A Reply