अमृतसर 04 दिसंबर। स्वर्ण मंदिर (श्री हरिमंदिर साहिब) के बाहर चली गोली है। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को गोली मारने का प्रयास किया है। पुलिस ने गोली चलाने के दोषी नारायण सिंह चौड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। एडीसीपी हरपाल सिंह ने इसकी पुष्टि की है। डॉक्टर दलजीत सिंह ने कहा कि सुखबीर पर हमले के प्रयास के नतीजन मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस्तीफा देना चाहिए। इसकी न्यायिक जांच करानी चाहिए।
दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। दोषी नारायण सिंह ने बड़े आराम से बादल के पास आकर गोली चलाने का प्रयास किया है। फायर किया गया लेकिन एक सुरक्षाकर्मी द्वारा पकड़ लेने से नारायण सिंह का निशाना चूक गया। अगर निशाना ना चुकता सुरक्षाकर्मी उसे काबू ना करते तो कुछ भी हो सकता था।
फायरिंग की यह घटना सुबह साढ़े 9 बजे के करीब हुई. फायरिंग करने वाले शख्स का नाम है नारायण सिंह चौड़ा. वह दल खालसा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. उसने सुखबीर पर हमला करने के लिए जब पैंट से पिस्टल निकालने की कोशिश की, तो एक शख्स ने उस पर अटैक कर पकड़ लिया जिससे गोली अकाली दल के नेता की जगह ऊपर चली.
आरोपी के खालिस्तानी समर्थक होने का शक जताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वह बेअदबी मामलों को लेकर सुखबीर बादल से नाराज था. बताया जा रहा है कि पिछले 2 दिनों से स्वर्ण मंदिर आ रहा था.
सिख धर्मगुरुओं की ओर से ‘तनखाह’ (धार्मिक दंड) सुनाए जाने के एक दिन बाद, अकाली दल के नेता सुखबीर बादल ने कल स्वर्ण मंदिर के बाहर ‘सेवादार’ के रूप में अपनी सेवाएं दी थी. आज उनकी ‘तनखाह’ का दूसरा दिन था. कल बादल एक हाथ में भाला थामे, नीले रंग की ‘सेवादार’ वर्दी पहने अपनी सजा काटते हुए व्हीलचेयर पर स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर तैनात थे. उनके पैर में फ्रैक्चर है इस वजह से वह व्हीलचेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरपरीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस वहां पर अलर्ट थी. पुलिस वहां पर अलर्ट थी. सुखबीर बादल पर फायरिंग की कोशिश की गई है. लेकिन हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. हमलावर के पूछताछ की जा रही है.