asd फेमस एक्टर धीरज कुमार का 80 वर्ष की उम्र में निधन

फेमस एक्टर धीरज कुमार का 80 वर्ष की उम्र में निधन

0

मुंबई 15 जुलाई। निर्माता, निर्देशक और अभिनेता टी. धीरज कुमार, जिन्हें धीरज कुमार के नाम से जाना जाता है, को शनिवार रात सांस लेने में तकलीफ के कारण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते दिन सोमवार को उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। निमोनिया के चलते पिछले कुछ समय से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती करने की सलाह दी. शुरुआत में उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही थी, लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं रहे.

धीरज कुमार ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेता करियर शुरू किया था और बाद में प्रोड्यूसर व डायरेक्टर के रूप में टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई। ‘ओम नमः शिवाय’, ‘साईं बाबा’, और ‘नीम नीम शहद शहद’ जैसे धारावाहिक उनके प्रोडक्शन के कुछ चर्चित शो रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरज कुमार को निमोनिया हो गया था, जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सोमवार को अस्पताल में उनकी स्थिति और नाजुक हो गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया लेकिन आज मंगलवार को उनका देहांत हो गया।

फिल्मों से लेकर टेलीविजन तक
धीरज कुमार का फिल्मी करियर 1965 में शुरू हुआ था और उन्होंने 1970 से 1984 के बीच पंजाबी और हिंदी फिल्मों में खास पहचान बनाई। उन्होंने ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘दीदार’, ‘क्रांति’, ‘सरगम’, ‘शराफत छोड़ दी मैंने’, ‘हीरा पन्ना’, ‘मांग भरो सजना’ और ‘पुराना मंदिर’ जैसी चर्चित फिल्मों में अभिनय किया। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया और पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए. उन्होंने लगभग 21 पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया और वहां भी लोकप्रियता हासिल की.
धीरज कुमार सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि टेलीविजन इंडस्ट्री के एक सफल निर्माता और निर्देशक भी रहे हैं। उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी Creative Eye Ltd. के तहत कई यादगार टीवी शो बनाए, जिनमें धार्मिक, पारिवारिक और सामाजिक धारावाहिकों की भरमार रही।

उनके प्रोड्यूस किए प्रमुख टीवी शोज़ में शामिल हैं:
-श्री गणेश
-घर की लक्ष्मी बेटियां
-मन में है विश्वास
-मायका
-अदालत
-संसार
-धूप छांव
-क्या मुझसे दोस्ती करोगे
-ये प्यार ना होगा कम

इनमें से कई शोज़ उस दौर में टेलीविजन पर नंबर वन रहे और लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ गए।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680