Date: 23/12/2024, Time:

शादी को राजी नहीं थे परिजन, होटल में प्रेमी-प्रेमिका ने किया सुसाइड

0

झांसी 05 दिसंबर। झांसी के एक होटल में बुधवार रात को एक प्रेमी जोड़े ने सुसाइड कर लिया। दोनों एक दूसरे से बेइंतहां मोहब्बत करते थे और शादी करना चाहते थे। मगर उनके परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। प्रेमिका के घरवाले उसकी शादी के लिए लड़का ढूंढ़ रहे थे। दोनों को बिछड़ने का डर सताने लगा। वे दोपहर में एक साथ होटल पहुंचे और रूम बुक कराया। वहां कंबल की किनारी फाड़कर फंदा बनाया और पंखे से लटक गए। जब काफी देर तक कोई गतिविधि नहीं हुई तो होटल स्टाफ ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रूम खुलवाया। देखा तो दोनों के शव पंखे से लटके थे। पूरी घटना मऊरानीपुर कस्बे की है।

मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कंगना खेड़ा गांव निवासी राहुल अहिरवार (22) और मऊरानीपुर के कुआगांव स्यावनी निवासी 20 वर्षीय युवती के रूप में हुई है। दोनों आपस में दूर के रिश्तेदार हैं। रिश्तेदारी होने के नाते दोनों की जान पहचान हो गई। ये जान पहचान लगभग दो साल पहले प्यार में बदल गई और दोनों चोरी छुपे मिलने लगे।

राहुल और युवती शादी करना चाहते थे। जब इसकी खबर घरवालों को हुई तो उन्होंने रिश्ते को ठुकरा दिया। युवती के परिजन उसकी शादी करने के लिए लड़का ढूंढ़ने लगे। वे जल्द ही उसकी शादी करने वाले थे। यह बात युवती ने अपने प्रेमी राहुल को बता दी। इससे दोनों को बिछड़ने का डर सताने लगा था। मऊरानीपुर थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को राहुल और उसकी प्रेमिका अपने घर से बिना बताए निकल आए। वे दोपहर करीब दो बजे मऊरानीपुर के टीकमगढ़ बस स्टैंड के पास कामता गेस्ट हाउस पहुंचे और कमरा नंबर 206 बुक करा लिया। दोनों ने दो घंटे के लिए कमरा बुक कराया था।

लेकिन वे रात 8 बजे तक कमरे से बाहर नहीं आए और न ही कोई गतिविधि दिखी। होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जबाव नहीं दिया। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। इस सूचना पर पुलिस पहुंची और कपल के परिजनों को सूचना दी. लड़की के परिवार वाले और अन्य लोग मौके पर इकट्ठे हुए. थाने की पुलिस और पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा भी मौके पर थे. उनकी उपस्थिति में किसी तरह कमरे को खोला जाता है तो पता चला कि कमरा अंदर से लॉक था, और कंबल की किनारी से वे दोनों पंखे पर लटके हैं.दोनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Share.

Leave A Reply