19 अप्रैल 2024 को हुए बीते लोकसभा चुनाव को अब एक साल होने को आ रहे है लेकिन इस बार टिकट न मिलने से चुनाव लड़कर सांसद के रूप में लोकसभा में भले ही ना पहुंच पाए हो राजेन्द्र अग्रवाल मगर आज भी आम आदमी के बीच सांसद के रूप में ही चर्चाओं में रहते है। स्मरण रहे कि पहली बार कांग्रेस की लहर में मेरठ मवाना से और फिर दो बार भाजपा की लहर में सांसद बनकर 15 साल तक इन क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करते रहे श्री अग्रवाल अपनी वाकपुठता मिलनसारिता और हर जगह उपस्थिति तथा अपने कार्यकाल में लोकसभा में जनहित के मुद्दे उठाने और केन्द्रीय मंत्रियों और अफसरों से मिलकर जनहित की योजनाऐं लागू कराने के लिए अपने समय तक सबसे लोकप्रिय सांसद के रूप में अपनी पहचान बनाने में तो कामयाब रहे ही एक सफल अच्छे सांसद का सम्मान भी उन्हें मिला और सबसे बड़ी बात यह रही कि अपने क्षेत्र के हो या बाहर के जो भी मतदाता काम से पहुंच गया उन्होंने किसी को निराश नहीं होने दिया सबके काम निपटाये इसलिए अब मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के ज्यादातर मतदाताओं का कहना है कि राजेन्द्र अग्रवाल चौथी बार चुनाव लड़ते तो भी अच्छे खासे रूप से जीतते। क्योकि कुछ आलोचकों को छोड़ दे तो पूरे क्षेत्र में उनको सम्मान देने और उनकी बात मानने वालों का एक बड़ा जनसमूह आज भी सक्रिय है। और क्योंकि जहां से जैसे भी निमंत्रण मिला है वो वहां पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ साथ आयोजकों और आने वालों का सम्मान भी बढ़ा रहे।
यह लाईन लिखने के लिए इसलिए प्रोत्साहित होना पड़ा कि वर्ष 2025 में जितने भी सार्वजनिक वैवाहिक आदि समारोह या विचार गोष्ठियों में जाने का मौका मिला वहां के बारे में जब पूछा मुख्य अतिथि कौन है तो बताया जाता था कि सांसद जी पूछा कि अरूण गोविल जी है तो उनका कहना था कि नही हम राजेन्द्र अग्रवाल जी की बात कर रहे है हमारे लिए तो आज भी वो ही सांसद है। क्योंकि हमारी समस्याओं का समाधान और काम कराने में पीछे नहीं रहते तथा हमेशा उपलब्ध होते है।
अब अगर दूसरी तरफ देखे तो देश के माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा संचालित जनहित के अभियान एक देश एक चुनाव देश में मोटे अनाज का प्रचलन बढ़वाने स्वच्छता से परिपूर्ण माहौल की स्थापना हो या वफ्क कानून अथवा पूर्व में वर्तमान पीएम द्वारा लिए गये निर्णोयों से जनमानस को सहमत करने और उनके प्रचार प्रसार में विस्तार से बोलने का काम आज भी वर्तमान में मजबूती से श्री राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है। और वो सरकार की विकास और जनहित की योजनाऐं घर घर तक पहुंचाने सबसे मिलने मुलाकात करने और अपनों को सम्मान देने में ही पूरा दिन लगाते है। इसलिए यह गलत भी नहीं है कि भले ही वो चुने गये सांसद न हो लेकिन अपनी कार्यकुशलता के चलते उनकी छवि आज भी जन मानस में एक लोकप्रिय सांसद कायम है।
(प्रस्तुतिः रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
आज भी जनता के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, प्रधानमंत्री और सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कर रहे है काम
0
Share.