Date: 08/09/2024, Time:

सोने के असली सिक्के दिखाकर ठगी करने वाले बंगाल के आठ गिरफ्तार, दो लोगों से ठग चुके 15 लाख रुपये

0

सहारनपुर 12 जुलाई। सोने के असली सिक्के दिखाकर ठगी करने वाले बंगाल के आठ लोगों को जनकपुरी और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है। मेरठ और मुजफ्फरनगर के लोगों से भी आरोपितों ने 15 लाख रुपये की ठगी की थी। एसओजी ने आरोपितों को दो दिन पहले हिरासत में लिया था। उनसे 557 नकली सोने के सिक्के और 91,500 रुपये नगद बरामद हुए हैं। सभी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि सात जुलाई को संजय सैनी पुत्र रतेन सैनी निवासी मुहल्ला हीरालाल मकदूमपुर रोड कस्बा, थाना मवाना मेरठ ने सहारनपुर के जनकपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि कुछ लोगों ने उसे सोने के नकली सिक्के बेचकर 10 लाख रुपये की ठगी कर ली है। मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव मुगलकपुर कम्हेड़ा निवासी सिराजुद्दीन पुत्र असलम से भी पांच लाख की ठगी की गई थी। सर्विलांस और एसओजी की मदद से पुलिस ने सभी आठ आरोपितों को हिरासत में लिया।

आरोपितों ने अपने नाम मृत्युंजय पुत्र साधन बाग्धी, सोमनाथ दत्त पुत्र बुद्धदेव दत्त, शेख खैरुल पुत्र अब्दुल सालिक निवासीगण गांव भंवरकुल थाना सैथिया जनपद वीरभूमि, किरण मिद्दा पुत्र ओलीउल्ला मिद्दा निवासी गांव हथिया थाना लाभपुर जनपद वीरभूमि, शेख रफीकुल इस्लाम पुत्र शेख मुस्तफा निवासी गांव धोनडांगा थाना लाभपुर जनपद वीरभूमि इस्माइल शेख उर्फ सागर पुत्र मुकीत शेख निवासी बद्दीनाथपुर थाना बुड़वा जनपद मुर्शिदाबाद, बंगाल, सौरभ सैनी पुत्र सुरेश निवासी पेपर मिल रोड सहारनपुर, राकेश पुत्र नगीना सिंह निवासी हसनपुर चुंगी सहारनपुर बताए । आरोपितों के खाते में 4.5 लाख रुपये पुलिस ने फ्रीज कराए हैं। आरोपित पहली बार ही पकड़ में आए हैं। पहले से उन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।

ऐसे करते थे ठगी
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित एक सोने का असली सिक्का रखते थे। फिर किसी से दोस्ती गांठकर उससे उसके परिचितों के पास फोन कराकर उसे जाल में फंसाते थे। ग्राहक को बताते थे कि उन्हें खोदाई के दौरान सोने के काफी सिक्के मिले हैं। उन्हें पैसों की जरूरत है, इसलिए सस्ते दामों में बेच रहे हैं। ग्राहक उनके जाल में फंस जाते थे।

Share.

Leave A Reply