asd ईडी ने लाटरी किंग के कार्यालय से 8.8 करोड़ रूपये किए जब्त – tazzakhabar.com
Date: 13/03/2025, Time:

ईडी ने लाटरी किंग के कार्यालय से 8.8 करोड़ रूपये किए जब्त

0

चेन्नई 16 नवंबर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चेन्नई में रहने वाले ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के कॉरपोरेट कार्यालय से शुक्रवार को 8.8 करोड़ रुपये जब्त किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मार्टिन राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा चंदा देने वालों में से एक था। उसने अब रद्द की जा चुकी चुनावी बॉण्ड योजना के तहत 1,300 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा दिया था।

अधिकारियों ने कहा कि लॉटरी किंग के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले की जांच के तहत कई राज्यों में छापे मारे गए। यह कार्रवाई मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में ईडी को मार्टिन के खिलाफ विस्तृत जांच की अनुमति देने के बाद हुई है। इससे पहले तमिलनाडु पुलिस ने मार्टिन व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामले को बंद करने का फैसला लिया था और निचली अदालत ने पुलिस की इस याचिका को स्वीकार कर लिया था।

अधिकारियों ने बताया कि मार्टिन, उनके दामाद आधव अर्जुन और उनके सहयोगियों के 20 ठिकानों पर तमिलनाडु के चेन्नई और कोयंबटूर, हरियाणा में फरीदाबाद, पंजाब के लुधियाना और पश्चिम बंगाल में छापे की कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि केरल में लॉटरी टिकटों की बिक्री में घोटाले को लेकर सिक्किम सरकार को हुए 900 करोड़ रुपये के नुकसान पर पिछले साल भी मार्टिन से जुड़े 457 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की थी।
उधर, प्रवर्तन निदेशालय ने लॉटरी घोटाले की जांच के क्रम में कोलकाता के कारोबारी के घर से भी करीब तीन करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि छापे के दौरान तीन करोड़ रुपये से ज्यादा नकद मिला है और अभी नोटों की गिनती जारी है।

ईडी के अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के दक्षिणी क्षेत्र कवि भारती सरानी में कारोबारी के घर पर जब्त करेंसी की गिनती के लिए नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई। इसके अलावा एक अन्य ठिकाने 24 परगना जिले के मध्यमग्राम में भी नोट गिनने की मशीन लाई गई है। मध्यमग्राम में ईडी की तलाशी उस इमारत में चल रही है, जिसे लॉटरी व्यवसाय चलाने के लिए कार्यालय और गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि इस ठिकाने से कितनी नकदी मिली है उसकी जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन जो दस्तावेज बरामद किए गए हैं, उनकी अभी जांच चल रही है।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680