शादी-ब्याह के मौके पर इंसान को बहुत कुछ ऐसा दिख जाता है, जो उनके लिए यादगार बन जाता है. ऐसे ही कुछ पलों में से एक होते हैं जयमाला के दौरान रिकॉर्ड होने वाले वीडियो और विदाई के पल. इस वक्त एक ऐसी ही दिलचस्प विदाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखते ही आप खुद को रोक नहीं पाएंगे और लोट-लोटकर हंसने लगेंगे.
क्रिएटिविटी के नाम पर सोशल मीडिया पर क्या-क्या देखने को मिलता है, उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. आपने शादी के बहुत से ऐसे वीडियो देखे होंगे, जो कमाल के होते हैं. कई बार तो ऐसे पल भी कैमरे में कैद हो जाते हैं, जो चेहरे पर अपने आप ही मुस्कान बिखेर देते हैं. आज आप जो देखने जा रहे हैं, वो शायद ही पहले कभी देखा या सुना होगा.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन की विदाई होने जा रही है. आमतौर पर आपने दुल्हनों को गाड़ियों या डोली में विदा होकर जाते देखा होगा. यहां मामला अलग ही है. दूल्हा एक बड़ा सा दीपावली वाला रॉकेट लेकर खड़ा है. वो खुद उस पर आगे बैठा है और दुल्हन को भी अपने पीछे बिठा लेता है. इसी बीच एक आदमी आकर उसमें पीछे से आग लगा देता है. इतना होते ही आप देखेंगे की रॉकेट उड़ जाता है और दूल्हा-दुल्हन उस पर उड़ते हुए आसमान में पहुंच जाते हैं.
वीडियो को X पर @Masterji_UPWale नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. महज 34 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है, जबकि हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं