रांची 23 अक्टूबर। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान के कारण दक्षिण भारत में 5 राज्यों केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और ओडिशा में हालात खराब हैं। 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही है। खराब हालात और मौसम को देखते हुए राज्य सरकारों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है।
टूरिस्टों को अपने-अपने घर जाने को कहा और देशवासियों से अपील की वे अभी उनके राज्यों में सफर न करें। 23 से 26 अक्टूबर तक पांचों राज्यों में सफर करना खतरनाक हो सकता है। इसलिए भारतीय रेलवे ने दक्षिण भारत में विभिन्न रूटों पर दौड़नें वाली करीब 200 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। मौसम साफ होने जाने पर इन्हें री-शेड्यूल किया जाएगा। आइए जानते हैं कि किस रूट पर दौड़ने वाली कौन-सी ट्रेंनें कैंसिल की गई हैं?
ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECOR) द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पुरी-हावड़ा रूटों पर दौड़ने वाली ट्रेनें 23 से 26 अक्टूबर तक कैंसिल रहेंगी। कैंसिल ट्रेनों में हावड़ा-सिकंदराबाद, शालीमार-पुरी सुपरफास्ट, नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, खड़गपुर-खुर्दा, संबलपुर-पुरी एक्सप्रेस, खड़गपुर-खोरधा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी, संबलपुर-पुरी एक्सप्रेस, राउरकेला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस और कई अन्य ट्रेंने शामिल हैं।
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी (वाया-मुरी) 23 अक्टूबर
22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी (वाया-मुरी) 25 अक्टूबर
18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर
18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर
02832 भुवनेश्वर-धनबाद गरीबरथ एक्सप्रेस 24 अक्टूबर
02831 धनबाद-भुवनेश्वर गरीबरथ एक्सप्रेस 24 अक्टूबर
12875 पूरी-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस (वाया-मुरी) 25 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ट्रेनें
सिधवार-सांकी रेलखंड पर परिचालन बाधित होने के कारण कुछ ट्रेनें अगले आदेश तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। 22358 गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (वाया-रांची ) 23 अक्टूबर से अगले आदेश तक अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना-सांकी-टाटीसिलवे-रांची के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरकाकाना-मुरी-रांची होकर चलेगी।
22357 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गया एक्सप्रेस (वाया-रांची) 25 अक्टूबर से अगले आदेश तक अपने निर्धारित मार्ग रांची-टाटीसिलवे-सांकी-बरकाकाना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची-मुरी-बरकाकाना होकर चलेगी।
चक्रवात के कारण तीन दिन के लिए ओडिशा रूट पर रद्द की गई हैं 178 ट्रेनें
वहीं, भारतीय रेलवे ने ओडिशा से गुजरने वाली सैकड़ों ट्रेनों को रद्द् कर दी है। यात्रियों और रेलवे के व्यापक हित में 178 ट्रेनों को रद्द किया गया है। ये ट्रेनें 23 से 25 अक्टूबर तक पुरी से हावड़ा रूट पर बंद रहेंगी। इसके अलावा ईस्ट कोस्ट रेलवे के अन्य रूटों पर भी ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
पूर्व तट रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, चक्रवात दाना को देखते हुए 23, 24 और 25 अक्टूबर को तीन दिनों के लिए 93 डाउन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
रेलवे द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, संभावित चक्रवात दाना के कारण अब तक 178 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इसमें 85 अप ट्रेनें और 93 डाउन ट्रेनें शामिल हैं।
रद्द की गई महत्वपूर्ण ट्रेनों में हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, खड़गपुर-खुर्दा एक्सप्रेस, संबलपुर-पुरी एक्सप्रेस, राउरकेला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
23 से 26 अक्टूबर तक 151 ट्रेनें रद्द
इसके अलावा, दक्षिण पूर्व रेलवे ने 151 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। 23 से 26 अक्टूबर के बीच अलग-अलग तिथियों को विभिन्न ट्रेनें रद्द रहने से पूर्व में टिकट का आरक्षण कर यात्रा रकने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।
इसमें टाटानगर स्टेशन होकर गुजरने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस आदि शामिल है।