Date: 21/11/2024, Time:

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव में जीत तय होने के बाद समर्थकों का किया धन्यवाद

0

वॉशिंगटन 06 नवंबर। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार 5 नवंबर को वोटिंग हुई। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला था।

डोनाल्ड ट्रम्प का अमेरिका का राष्ट्रपति बनना तय हो गया है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ट्रम्प ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल पर दोबारा जीत हासिल की है। ट्रम्प 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे। 2020 का चुनाव वे जो बाइडेन से हार गए थे। 132 साल पहले ग्रोवर क्लीवलैंड 2 बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने 4 साल के अंतराल पर 1884 और 1892 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी।

अमेरिका की 538 सीटों में से ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी बहुमत (270 सीटों) से सिर्फ 3 सीटें दूर है। अब तक रिपब्लिकन को 267 सीटों पर जीत मिल चुकी है। वहीं, कमला हैरिस की पार्टी ने 224 सीटों पर जीत दर्ज की है। दोनों के बीच सिर्फ 43 सीटों का फर्क है।

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका चुनाव में जीत से महज दो कदम दूर हैं। चुनाव में जीत करीब तय होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने समर्थकों के बीच पहुंचे। ट्रंप ने अमेरिकी जनता का आभार जताया। ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, “हमने वह कर दिखाया है, जो लोगों को असंभव लगता था।” ट्रंप ने देश की सभी समस्याओं का समाधान करने का वादा किया और कहा कि हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। उन्होंने इस जीत को ईश्वर का आशीर्वाद बताया और कहा कि भगवान ने मुझे इसी दिन और अमेरिका की सेवा करने के लिए बचाया था।

ट्रंप ने अपनी जीत को अलास्का, नेवादा और एरिजोना जैसे राज्यों को उल्लेखनीय बताया। उन्होंने इसे अविश्वसनीय कहा और कहा कि मैं अमेरिकी परिवारों और उनके भविष्य के लिए लड़ूंगा। ट्रंप ने कहा कि आने वाले चार साल अमेरिका के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। मेरी योजना है कि मैं अगले चार सालों में देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाऊंगा।

ट्रंप ने कहा कि यह चुनावी जीत अमेरिकी इतिहास की सबसे शानदार जीत है। ट्रंप ने कहा कि वे हर अमेरिकी परिवार के लिए लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी के कुछ प्रमुख मुद्दों पर कटाक्ष भी किया। उन्होंने इसे एक ऐसी जीत बताया है जो लंबे समय तक लोगों के जेहन में बनी रहेगी।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत के लिए बधाई दी है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कीर स्टार्मर भी उन वैश्विक नेताओं में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने ट्रंप को जीत की बधाई दी है। कीर स्टार्मर ने कहा कि ट्रंप के जीत हासिल करने के बाद ब्रिटेन और अमेरिका के बीच विशेष संबंध नए अमेरिकी प्रशासन के तहत भी समृद्ध होंगे।

लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट द्वारा जारी एक बयान में स्टार्मर ने कहा, ‘आपके ऐतिहासिक चुनाव जीत पर राष्ट्रपति-चुनाव ट्रंप को बधाई। मैं आने वाले वर्षों में आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। सबसे करीबी सहयोगी के रूप में, हम स्वतंत्रता, लोकतंत्र और उद्यम के अपने साझा मूल्यों की रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। विकास और सुरक्षा से लेकर नवाचार और तकनीक तक, मुझे पता है कि आने वाले वर्षों में अटलांटिक के दोनों तरफ ब्रिटेन-अमेरिका के विशेष संबंध समृद्ध होते रहेंगे।’

Share.

Leave A Reply