asd डीएम और शिक्षाधिकारी दें ध्यान! पीएम कर रहे मोटा अनाज अपनाने का आहवान, स्कूलों में खिलाया जा रहा है मैदा और हानिकारक कैमिकल्स से बनी खाद्य सामग्री – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

डीएम और शिक्षाधिकारी दें ध्यान! पीएम कर रहे मोटा अनाज अपनाने का आहवान, स्कूलों में खिलाया जा रहा है मैदा और हानिकारक कैमिकल्स से बनी खाद्य सामग्री

0

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नागरिकों को स्वस्थ और खुशहाल रखने के लिए मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों के उपयोग का संदेश दे रहे हैं और अपने देश में तो लगभग हर जगह इसे अपनाने की अपील करने के साथ ही घर घर में उपयोग करने का संदेश उनके द्वारा कई बार दिया जा चुका है।
मगर यहां सीबीएसई आईसीएसई और अन्य बोर्डो के द्वारा दी जा रही शिक्षा के स्कूलों में मैदा और हानिकारक केमिकल्स से बने खाद्य पदार्थ अपने टिफिन में लाने के बच्चो को स्कूली टीचर दे रही हैं निर्देश। सवाल यह उठता है कि जब हर व्यक्ति को मोटा अनाज खाने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है तो फिर क्या सीबीएसई आईसीएसई के स्कूलों की टीचर और प्रबंध समितियां पीएम के आदेशों और नागरिकों के स्वास्थ्य से ज्यादा महत्वपूर्ण है जो इनके द्वारा अपने यहां पढ़ने वाले बच्चों को मोटे अनाज से बने स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ लाने के निर्देश नहीं दिए जा रहे। मेरा देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी से आग्रह है कि मोटे अनाज की गुणवत्ता और स्वास्थ्य के लिए उपयोगिता को देखते हुए देश प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि वो अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बच्चों से लेकर बड़ों तक के स्कूलों में मोटे अनाज से बना खाना लाने की व्यवस्था बनाएं और यह भी देखा जाए कि अभी तक डीआईओएस व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों ने इस अच्छे अभियान को सभी स्कूलों में लागू कराने का प्रयास क्यों नहीं किया। और अगर इनकी लापरवाही सिद्ध होती है तो दोषी अफसरों पर भी हो कार्रवाई।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680