Date: 21/11/2024, Time:

दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह से 25 लाख रुपये की ठगी, 5 लोगों पर मुकदमा

0

बरेली 16 नवंबर। अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता को किसी आयोग में अध्यक्ष /उपाध्यक्ष का पद दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी की गई. दिशा के पिता जगदीश पाटनी उत्तर प्रदेश पुलिस में सीओ के पद से रिटायर्ड हैं. उन्होंने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

आरोप लगाया है कि बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवेंद्र प्रताप सिंह ने लगभग 6 महीने पहले दिल्ली के दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़ा के आचार्य जयप्रकाश से उनका संपर्क कराया. उन्हें झांसा दिया कि उनकी राजनीतिक पकड़ बहुत ऊपर तक है. वह उन्हें किसी आयोग का सम्मानित पद दिला देंगे. इसके बदले उनसे 25 लाख रुपए लिए गए.

जगदीश पाटनी ने बताया कि वह भी राजनीति में जाना चाहते हैं. उनकी बातों में आकर किसी सरकारी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या अन्य प्रतिष्ठित पद दिलाने का वादा किया गया था। आरोपियों ने उनसे 25 लाख रुपये लिये। पांच लाख रुपये नकद और 20 लाख रुपये तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराए गए। जगदीश पाटनी ने बताया कि जब तीन महीने में कोई काम नहीं हुआ। आरोपियों ने पैसे ब्याज सहित लौटाने का वादा किया।

हालांकि जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने धमकी देना शुरू कर दिया। आरोप है कि यह गिरोह झूठे राजनीतिक संपर्क का दावा करके लोगों को ठगता है। शुरुआत में आरोपियों ने दावा किया कि काम प्रगति पर है। विश्वास दिलाने के लिए एक व्यक्ति को ओएसडी हिमांशु बताकर उनसे मिलवाया, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ।

आरोप है कि उन्होंने रुपये मांगे तो आरोपियों ने इंकार कर दिया. उन्हें अप्रिय घटना की धमकी भी दी गई. जगदीश पाटनी ने गंभीर धाराओं में कोतवाली में 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बरेली कोतवाली प्रभारी डीके शर्मा ने बताया कि जगदीश सिंह पाटनी की ओर से शुक्रवार देर शाम शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, जूना अखाड़ा आचार्य जय प्रकाश, प्रति गर्ग और एक अज्ञात पर केस दर्ज कराया गया है। इस पर धारा 34 ,420 ,406 ,506 और 384 बीएनएस तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और रुपये ठगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के ठिकानों की पहचान की जा रही है। बताया जाता है कि शिवेंद्र प्रताप सिंह बरेली, दिवाकर गर्ग दिल्ली निवासी है। प्रीति गर्ग का पता नहीं है। आच्रार्य जयप्रकाश हरिद्वार निवासी बताया जाता है। वहीं एक अज्ञात व्यक्ति का नाम पता नहीं हैं।

Share.

Leave A Reply