asd निर्देशक अश्विनी धर के 18 साल के बेटे की सड़क दुर्घटना में गई जान, ड्राइविंग करने वाला दोस्त गिरफ्तार – tazzakhabar.com
Date: 13/03/2025, Time:

निर्देशक अश्विनी धर के 18 साल के बेटे की सड़क दुर्घटना में गई जान, ड्राइविंग करने वाला दोस्त गिरफ्तार

0

नई दिल्ली 27 नवंबर। ‘अतिथि तुम कब जाओगे’, ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘गेस्ट इन लंदन’ जैसी फिल्में दे चुके निर्देशन अश्विनी धर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। डायरेक्टर अपने जवान बेटे को एक सड़क हादसे में खो दिया है। ये हादसा 23 नवंबर को मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे विले पार्ले के पास हुआ, जहां निर्देशक के 18 साल के बेटे जलज धीर अपने तीन दोस्तों के साथ ड्राइविंग के लिए घर से निकले थे। यह हादसा इतना भयंकर हुआ कि जलज के साथ उनके एक और दोस्त की जान भी चली गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्विनी धीर के बेटे के निधन के बाद पुलिस ने ड्राइविंग कर रहे दोस्त को गिरफ्तार किया है। खबर के मुताबिक, 23 नवंबर को जलज अपने तीन दोस्तों साहिल मेंधा, सार्थ कौशिक और जेडन जिमी के साथ कार ड्राइविंग पर निकले थे। जहां साहिल और जेडन फ्रंट सीट पर बैठे थे, वहीं अश्विनी धीर के बेटे जलज और उनके एक और दोस्त सार्थ बैक सीट पर थे।

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि ड्राइव कर रहे 18 साल के साहिल ने ड्रिंक की हुई थी और नशे में धुत्त होने की वजह से उन्होंने मुंबई के विले पार्ले में मौजूद सहारा होटल के पास बने डिवाइडर पर ही कार चढ़ा दी। साहिल और जेडन को जहां कार एक्सीडेंट में कोई गंभीर चोट नहीं लगी, वहीं जलज और सार्थ सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के मुतबिक, पहले जलज को जोगेश्वरी अस्पताल में एडमिट किया गया, उसके बाद उन्हें अंधेरी के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दोस्त के बयान के बाद साहिल को किया गया गिरफ्तार
इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि जिमी की शिकायत के आधार पर ही साहिल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिमी ने अपने बयान में बताया की साहिल जब अपने दोस्त के घर से लौट रहा था तो उसने शराब पी हुई थी। वह 22 नवंबर की रात 11 बजे के करीब जलज के घर आया। उसके बाद उन सबने 23 नवंबर को सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास ड्राइविंग पर जाने का निर्णय लिया।

जिमी के मुताबिक, 4 बजे के आसपास वह बांद्रा पहुंचे। गाड़ी पहले वह ड्राइव कर रहे थे, उसके बाद साहिल ड्राइविंग सीट पर आए और घर लौटते वक्त उन्होंने 120 से 150km की स्पीड पर गाड़ी चलाई, जिसकी वजह से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा। कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि जलज पिता को बताए बिना ही दोस्तों के साथ ड्राइविंग पर निकले थे। निर्देशक अश्विनी धीर की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में फिल्म ‘वन टू थ्री’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने यू मी एंड हम और क्रेजी 4 जैसी कई फिल्मों की कहानियां लिखी और उसे डायरेक्ट किया।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680