Date: 16/09/2024, Time:

आंध्र और तेलंगाना में विनाशकारी बाढ़ का कहर, 22 की मौत; 130 ट्रेनें रद्द

0

नई दिल्ली 02 सितंबर। हिमाचल प्रदेश, असम और गुजरात के बाद बाढ़ व बारिश ने आंध्र प्रदेश के साथ-साथ तेलंगाना में तबाही मचा दी है। दोनों राज्यों में वर्षाजन्य हादसों में कम से कम 22 लोगों की जान जा चुकी है। कई शहरों में सड़कें और आवासीय कॉलोनियां जलमग्न हैं। कारें पानी में तैर रही हैं। ट्रेन की पटरियां हवा में लटक रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और हालात की जानकारी ली। केंद्र ने हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है।
भारी बारिश के चलते तेलंगाना में केसामुद्रम और महबुबाबाद के बीच रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि रायनपाडु में भारी जल प्रवाह की वजह से दक्षिणमध्य रेलवे ने भी दो ट्रेनों को डायवर्ट किया है. बारिश वाली ट्रेनों के यात्रियों को सड़क मार्ग से काजीपेट जंक्शन ले जाया गया.

अधिकारियों ने बताया कि NDRF की जो टीमें तैनात की गई हैं. वो कई डिवाइस से लैस हैं. भारी बारिश और बाढ़ की वजह से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच रेल मार्ग और सड़क मार्ग दोनों कट गए है. दोनों तेलुगू राज्यों की सीमा पर पुल को नुकसान पहुंचने पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी हुई है और लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे हुए हैं. रेलवे ट्रैक डूबने और बह जाने की वजह की से वारंगल और विजयवाड़ा रुट में पहले से ही करीब 130 ट्रेनों को रद्द किया गया है

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने विजयवाड़ा सिंह नगर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इससे पहले, दक्षिण मध्य रेलवे ने 20 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं और 30 से ज्यादा का मार्ग बदल दिया गया था. इसके अलावा रेलवे ने लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से बात की और भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर दोनों राज्यों के हालात के बारे में जानकारी ली.

तेलंगाना के राजस्व मंत्री पोंगुलेती श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश के चलते नौ लोगों की मौत हुई है। हैदराबाद में बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है। इसके चलते शहर में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
मौसम विभाग ने सोमवार को भी आदिलाबाद, निजामाबाद, राजन्ना सिरसिल्ला, याद्री भुवनगिरी, विकाराबाद, सांगारेड्डी, कामारेड्डी और महबूबनगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Share.

Leave A Reply