asd दिल्ली एम्स के न्यूरोसर्जन डॉक्टर ने किया सुसाइड, ड्रग के ओवरडोज से मौत

दिल्ली एम्स के न्यूरोसर्जन डॉक्टर ने किया सुसाइड, ड्रग के ओवरडोज से मौत

0

नई दिल्ली 18 अगस्त। दिल्ली के सबसे बड़े एम्स अस्पताल के डॉक्टर ने आत्महत्या की है। डॉक्टर ने ड्रग्स का ओवरडोज लेकर सुसाइड किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने डॉक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के एम्स अस्पताल के डॉक्टर ने सुसाइड किया है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक डॉक्टर राज घोनिया की उम्र 34 साल की थी और वह एम्स अस्पताल में न्यूरो सर्जन थे। इनकी पत्नी सर गंगाराम अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजिकल विभाग में हैं. वह 16 जुलाई को राजपुर गुजरात गई थीं. रविवार को जब पति राज घोनिया ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने अपने फ्लैट के सेकंड फ्लोर पर रहने वाली डॉक्टर आकांक्षा को फोन किया और बताया कि उनके पति फोन नहीं उठा रहे हैं. इस पर डॉक्टर आकांक्षा राज घोनिया के फ्लैट पर गईं, लेकिन फ्लैट अंदर से लॉक था.

वहीं, डॉक्टर के सुसाइड करने को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर का पत्नी से विवाद चल रहा था और वह रक्षा बंधन पर अपने मां के घर गई हुई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि डॉक्टर ने ड्रग्स का ओवरडोज लेकर सुसाइड किया है। पुलिस को शुरुआती जांच में ऐसी आशंका लग रही है कि न्यूरो सर्जन डॉक्टर ने दवाइयों का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया, जिसके चलते उनकी मौत हुई है।

हालांकि, मामले की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी और पोस्टमार्टम से बाद यह साफ हो जाएगा कि डॉक्टर ने सुसाइड कैसे किया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने जांच के लिए टीम का गठन भी कर दिया है।
डॉक्टर राज घोनिया 15 दिन पहले ही यूएस से ट्रेनिंग करके लौटे थे. जान देने से पहले उन्होंने घर में सुसाइड नोट भी चिपकाया, जिसमें लिखा है कि, “यह मेरी अपनी इच्छा है. मैं इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराता, किसी की गलती नहीं है, कृपया किसी को परेशान न करें, कृपया मेरी इच्छा का सम्मान करें, खुश रहें.”

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680