Date: 21/11/2024, Time:

मिड डे मील में निकली मरी हुई छिपकली, छात्र-छात्राओं में मची अफरा तफरी

0

बहादुरगंज 04 सितंबर। बिहार के किशनगंज के बहादुरगंज इलाके में बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर स्थित एक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिलने वाले मीड-डे मील के भोजन में छिपकली मिलने से पूरे विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल बन गया. इस घटना के बाद से विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं में भय का माहौल है. बच्चों के खाने में छिपकली मिलने से अभिभावकों में नाराजगी है. नाराज अभिभावकों ने इस मामले में जिला पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामले के बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि कई बार बच्चों के खाने की गुणवत्ता को लेकर बच्चों के अभिभावकों द्वारा शिक्षकों से शिकायत की गई है.

बहादुरगंज नगर क्षेत्र के ज्यादातर सरकारी विद्यालयों में सरकार द्वारा दी जाने वाली मीड-डे मील योजना का भोजन जन जागृति एजेंसी के द्वारा वितरित किया जाता है. वहीं जन जागृति एजेंसी में कार्यरत कर्मियों कि लापरवाही से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं के साथ एक बड़ी घटना घटित होने से बच गयी. वहीं पिछले महीने में भी किशनगंज शहर के एक विद्यालय के खाने में गिरगिट मिला था जिसको खाने के बाद दर्जनों बच्चे बीमार हो गए थे. स्थानीय अभिभावकों ने जन जागृति एजेंसी के विरुद्ध आक्रोश जताते हुए जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला से जांच कर कारवाई की मांग की है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जफर आलम ने बताया कि पूर्व से ही विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा भोजन की गुणवत्ता को लेकर कई बार विद्यालय के शिक्षकों को शिकायत की गई है.

उन्होंने कहा कि इसकी सूचना शिक्षकों के द्वारा संबंधित अधिकारियों एवम संबंधित एनजीओ के कर्मियों को भी दिया गया था.
जफर आलम ने कहा कि एनजीओ के कर्मचारियों द्वारा गुणवत्ता में सुधार का सिर्फ आश्वासन देकर स्थिति जस की तस बनाए रखते थे. वहीं आज बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील में छिपकली पाए जाते ही तुरंत इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी सहित एनजीओ के कर्मियों को उपलब्ध कराई गई है. शिकायत के बाद अधिकारियों द्वारा जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

पूरे मामले पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वशीकुर रहमान ने कहा कि एक बड़ी अनहोनी घटना टल गई. उन्होंने कहा कि बच्चों के जान से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जायेगा. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने भोजन आपूर्ति करने वाली संस्था पर कारवाई न होने पर आंदोलन करने की बात कही है.

Share.

Leave A Reply