asd बहू ने की सास की निर्मम हत्या, जेठ-ससुर से लड़ाया इश्क, लिव इन में भी रही

बहू ने की सास की निर्मम हत्या, जेठ-ससुर से लड़ाया इश्क, लिव इन में भी रही

0

झांसी 04 जुलाई। झांसी में सास की हत्या करने वाली पूजा जाटव मामले में अब नए खुलासे हो रहे हैं। पति पर गोली चलवाने के बाद वह बॉयफ्रेंड कल्याण राजपूत के साथ लिव-इन में रहने लगी थी।
शातिर बहू पूजा जाटव की क्रिमिनल हिस्ट्री बहुत ही चौंकाने वाली निकली। जिस घर में बतौर बहू पूजा जाटव बनकर आई थी। उसी घर को पूजा जाटव ने अपने एक ऐसे खतरनाक प्लान से उजाड़ा। जिसको सुनकर हर कोई दंग रह गया। 29 साल की पूजा झांसी और ग्वालियर में तीन लोगों के साथ शादी कर या फिर लिव इन रिलेशन शिप में रह रही थी।

पूजा जाटव के क्रिमिनल दिमाग को आप यहीं से समझ सकते हैं कि जब उसका पहले पति से झगड़ा हुआ। इसके बाद पूजा ने अपने पहले पति पर ही गोलियां चलवा दी थी। उसकी मुलाकात कल्याण से हुई यानी मृतका के पुत्र से। कल्याण की मौत 2019 में ही एक्सीडेंट में हो गई थी। कल्याण के मरने के बाद पूजा कल्याण के बड़े भाई यानी संतोष के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी। अब पूजा को उस परिवार की जमीन और जेवरात नहीं मिले। इसके बाद पूजा जाटव ने ऐसा सनसनीखेज प्लान बनाया, जिसमें सास की हत्या करवाने के लिए उसने अपनी छोटी बहन और उसके दोस्त को शामिल किया और फिर सास हत्या करवा दी।

एमपी में शुरू हुआ प्रेम-प्रसंग, 6 साल साथ रहने के बाद कल्याण की हुई मौत
बता दें कि पूजा जाटव पर मध्य प्रदेश में पहले पति पर मामूली विवाद के बाद फायरिंग करवाने का आरोप लगा था। इस मामले में पुलिस ने पति की तहरीर के आधार पर पूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूजा को जेल भेज दिया था। पूजा जाटव एमपी में अक्सर कोर्ट में तारीख पर मुकदमे के सिलसिले जाया करती थी। जहां झांसी जिले के रहने वाले कल्याण नाम के एक शख्स से पूजा की मुलाकात हुई। कल्याण पर भी मुकदमे दर्ज थे। कल्याण भी अक्सर एमपी में कोर्ट में तारीखों पर जाया करता था। इस दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग बढ़ा। कल्याण से पूजा जाटव ने शादी कर ली। कल्याण के साथ 6 साल रहने के बाद उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी

जेठ संग लिव इन रिलेशन में रहने लगी पूजा
जिसके बाद पूजा का फिर प्रेम प्रसंग शादी शुदा जेठ संतोष से हुआ। संतोष के साथ पूजा लिव इन रिलेशन में रहने लगी। जब पूजा का विवाद संतोष की पत्नी से बढ़ा तो उसने नया पेंतरा आजमाया। सास सुशीला के नाम करीब 16 बीघा जमीन थी, जिस पर 50 फ़ीसदी मालिकाना हक पूजा जताने लगी। जेठ संतोष और ससुर पूजा को जमीन का 50 फीसदी मालिकाना हक देने को तैयार भी हो गए थे, लेकिन सास सुशीला पूजा को जमीन देने को तैयार नहीं थी। हालांकि सास और पूजा की अच्छी बनती थी। बातचीत होती थी और दोनों सास-बहू प्यार से रहती थीं।

11 दिन पहले बहू ने की थी सास की हत्या
मामला झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव का है। जहां करीब 11 दिन पहले कलयुगी बहू ने अपनी बहन के प्रेमी के साथ मिलकर 8 लाख के जेवर और जमीन को हथियाने को लेकर अपनी सास की हत्या करवा दी। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी बहू और उसकी बहन को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। वहीं छोटी बहन के दोस्त अनिल वर्मा की पुलिस, इस मामले में पिछले कई दिनों से तलाश कर रही थी।

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी अनिल
मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पुलिस को सूचना मिली की हत्यारोपी अनिल वर्मा लूट के जेवरात को लेकर अपने किसी परिचित के घर मोटरसाइकिल से बेचने जा रहा है। मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने जैसे ही अनिल को रोकने की कोशिश की। इस पर अनिल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में हत्यारोपी अनिल को पुलिस की गोली लग गई। पुलिस ने अनिल के पास से जेवरात,कैश, तमंचा,कारतूस बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस ने इलाज के लिए अनिल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है।

सास की हत्या कर मायके चली गई थी पूजा
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए झांसी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कमरिया गांव में रहने वाली 55 साल की सुशीला देवी की हत्या के लिए उसकी अपनी ही बहू ने जो प्लान बनाया उसको सुनकर पुलिस सन्न रह गई थी। सास की हत्या का शक न हो इसके लिए पूजा अपने मायके चली गई और अपने ससुर और मुह बोले पति यानी जेठ को भी मायके बुला लिया। सास सुशीला को घर में अकेला करने के लिए जो प्लान बहू पूजा ने बनाया था। उसी प्लान के आधार पर पूजा ने ग्वालियर से करीब 150 किलोमीटर दूर अपनी छोटी बहन और उसके बॉय फ्रेंड अनिल को सास की हत्या करने के लिए लगा दिया। प्लान के मुताबिक सास सुशीला घर में अकेली हुई मिली। हत्यारोपी अनिल और पूजा की छोटी बहन कमला उर्फ़ कामिनी घर में गए और सास सुशीला को नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी गला घोट कर हत्या कर दी। सुशीला की हत्या करने के बाद अनिल और कमला दोनों ने करीब 8 लाख रूपये के कीमत के जेवरात लेकर मौके से भाग गए। मृतका सुशीला के पति ने पूरे मामले की रिपोर्ट टहरौली थाने में दर्ज कराई थी

ऐसी बहू को फांसी की सजा मिले
ससुर ने कहा- जिसने हत्या की है, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। हमारा बुढ़ापा छीन लिया। मैं पूजा काे कभी माफ नहीं करुंगा। किसी की हत्या करने की माफी नहीं होती। अब माफी की कोई जगह नहीं है। उन्होंने बहुत ही बेरहमी से पत्नी सुशीला की हत्या की है। अगर गोली मार देते तो इतना कष्ट नहीं होता। लेकिन जिस तरह मारा है, उसके मुंह में चिमटे से कपड़ा ठूंसकर भर दिया। हाथ-पैर बांधकर जहरीले इंजेक्शन लगाए और गला घोंट दिया। बहुत ही बेरहमी से हत्या की है। तीनों को फांसी होनी चाहिए।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680