Date: 22/11/2024, Time:

एक लाख का इनामी डकैत मंगेश यादव एनकाउंटर ढेर, 4 साथियों संग ज्वैलर्स के यहां डाली थी डेढ़ करोड़ की डकैती

0

सुल्तानपुर 05 सितंबर। जिले के मेजरगंज इलाके में बाइक सवार 5 बदमाशों ने भरत जी सोनी ज्वैलर्स के यहां डेढ़ करोड़ की डकैती की थी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने घटना में शामिल 3 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था. तीनों के पैर में पुलिस ने गोली मारी थी. अब यूपी एसटीएफ ने गुरुवार की सुबह वारदात में शामिल एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

मेजरगंज इलाके में 28 अगस्त को बाइक सवार 5 बदमाश दोपहर 12.30 बजे भरत जी सोनी ज्वैलर्स की दुकान में घुस गए थे. इनमें से कुछ ने हेलमेट पहन रखा था जबकि कुछ ने अपने चेहरे पर गमछा बांध रखा था. सभी ने अंदर पहुंचकर ज्वैलर्स को तमंचा दिखाकर डकैती थी. 4 मिनट के अंदर ही दो झोलों में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी बदमाश समेट ले गए थे. घटना के दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे. इनमें से एक दुकान के अंदर था जबकि एक बाहर का था.

अंदर के सीसीटीवी फुटेज में बदमाश डकैती डालते नजर आए थे, वहीं बाहर के सीसीटीवी में वह 2 बाइकों से झोला समते फरार होते दिखे थे. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड में थी. यूपी एसटीएफ को भी घटना के खुलासे के लिए लगाया गया था. पुलिस ने घटना में शामिल 3 बदमाशों अमेठी के सहरी गांव निवासी सचिन सिंह, गोविंद सिंह और पीपरपुर के हारीपुर के रहने वाले त्रिभुवन उर्फ लाला को मुठभेड़ में पकड़ लिया था. जवाबी कार्रवाई में तीनों के पैर में गोली लगी थी. उनके पास से 15 किलो चांदी बरामद हुई थी. इस घटना में शामिल 2 अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही थी. गुरुवार की सुबह डकैती में शामिल 2 बदमाशों के बारे में एसटीएफ को मुखबिर से इनपुट मिला. पता चला कि डकैती में शामिल एक लाख का इनामिया मंगेश यादव अपने एक साथी के साथ लखनऊ-वाराणसी मार्ग के रास्ते जौनपुर जाने की फिराक में खड़ा है.

एसटीएफ ने कोतवाली देहात अंतर्गत हनुमानगंज इलाके में नाकेबंदी कर दी. खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी गोली चला दी. गोली लगने से मंगेश यादव घायल हो गया जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एसटीएफ घायल डकैत मंगेश यादव को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंगेश पर कल ही 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था.
मुठभेड़ में मारा गया मंगेश यादव जौनपुर जिले के अंगरौरा का रहने वाला था. उस पर चोरी-लूट के 7 मुकदमे दर्ज हैं. एसटीएफ ने बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा, 32 बोर की पिस्टल के अलावा बाइक और लूटे गए जेवर भी बरामद किए हैं.

Share.

Leave A Reply