मुंबई 21 मार्च। हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. शादी के करीब 4 साल और 3 महीने बाद दोनों के बीच तलाक हो गया है. इस तलाक के बदले एलिमनी के तौर पर चहल की ओर से धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने पर भी सहमति बनी है, जिसका 50 फीसदी हिस्सा भारतीय क्रिकेटर ने दे दिया है और बाकी हिस्सा अब धनश्री को मिलेगा.
जहां इधर एक तरफ धनश्री और चहल की शादी 4.75 करोड़ में खत्म हुई है. वहीं, उधर दूसरी तरफ दिल्ली हाई कोर्ट ने तलाक के बाद पति की तरफ से पत्नी को मिलने वाली एलिमनी को लेकर बड़ी नसीहत दी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि अगर कोई महिला पढ़ी-लिखी है और वो काम करने के लिए योग्य है तो सिर्फ एलिमनी हासिल करने के लिए जानबूझकर काम छोड़ कर नहीं रहना चाहिए.
दोनों ढाई साल से अलग रह रहे थे। इनकी शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी। चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने बताया, ‘फैमिली कोर्ट ने दोनों पक्षों की संयुक्त याचिका स्वीकार कर ली है। अब दोनों पति-पत्नी नहीं रहे।’
फैसला सुनाए जाने के दौरान चहल और धनश्री कोर्ट में मौजूद थे। बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक दिन पहले चहल की याचिका पर फैमिली कोर्ट को 20 मार्च को फैसला सुनाने का आदेश दिया था। जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने कहा था, ‘चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें IPL में हिस्सा लेना है।’
चहल के वकील ने कोर्ट को बताया कि दोनों के बीच 4.75 करोड़ रुपए में सेटलमेंट हुआ है। चहल ने धनश्री को 2.37 करोड़ रुपए पहले ही दे दिए हैं।
बताते चले कि धनश्री वर्मा ने झलक दिखला जा-11 के एक एपिसोड के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया था। धनश्री ने बताया था- मई-जून 2020 लॉकडाउन के दौरान चहल ने मुझसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था। इसी दौरान हमें प्यार हो गया। दोनों ने इसके बाद 11 दिसंबर 2020 को शादी कर ली।
जून 2022 से दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए। तलाक की खबरें पहले सोशल मीडिया पर आईं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। चहल ने धनश्री के साथ वाली सभी तस्वीरें भी हटा दी थीं।