Date: 18/10/2024, Time:

देश के चुनाव ऐतिहासिक, 642 मिलियन मतदाताओं का रिकॉर्ड बनाया: मुख्य चुनाव आयुक्त

0

नई दिल्ली, 03 जून। लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले इलेक्शन कमीशन दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा- हमारे बारे में कहा गया- जेंटलमेन लापता हो गए हैं। इसी दौरान वोटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है।
ऐसा पहली बार है जब आयोग ने आम चुनावों की वोटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 1952 से लेकर अब तक के किसी भी लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग ने वोटिंग के बाद और रिजल्ट के पहले कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है।

इस दौरान निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं का खड़े होकर अभिनंदन किया। मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी जी7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।

सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक और सतर्कतापूर्वक किए गए काम की वजह से हमने कम पुनर्मतदान सुनिश्चित किए। हमने 2019 में 540 के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे। इसमें भी 39 में से 25 पुनर्मतदान तो सिर्फ दो राज्यों में हुए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह उन आम चुनावों में से एक है, जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी। यह हमारी दो साल की तैयारी का परिणाम है।

निर्वाचन आयुक्तों को सोशल मीडिया पर कुछ मीम में ‘लापता जेंटलमैन’ नाम दिए जाने के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि हम हमेशा यहीं थे, कभी नदारद नहीं रहे। उन्होंने कहा कि अब मीम बनाने वाले कह सकते हैं कि ‘लापता जेंटलमैन’ वापस आ गए हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कोई ऐसा नहीं बचा जिसका हेलिकॉप्टर चेक न हुआ हो। ये मैसेज था कि जो टीम काम कर रही है वह डरेगी नहीं। इसका नतीजा है कि 10 हजार करोड़ का अमाउंट पकड़ा गया। जो 2019 में जब्त किए गए मूल्य का लगभग 3 गुना है।

उन्होंने कहा कि 2 साल की कड़ी मेहनत से इतनी तैयारी हुई है। ये आपको दिखाने का मतलब था कि ये मेहनत कहीं खो न जाए। आपको याद होगा कैसे पैसे और फ्रीबीज का डिस्ट्रीब्यूशन होता था। शराब , साड़ी क्या क्या नहीं बंटता था। मुझे बताई इस बार कोई घटना हुई हो। इससे पहले जो 11 या 12 चुनाव हुए हैं, उनको मिलाइये, वहां हमने ये सब रोका है।
हमने इस बार क्या क्या एफर्ट लगाए ये बताना चाहता हूं। कोई भी मेजर ब्रांड और स्टार्ट अप ऐसा नहीं था जो आगे बढ़कर हमसे मदद के लिए न पूछ रहा हो। आईपीएल के मैच, सचिन तेंदुलकर, पेट्रोल पंप भी प्रो-बोनो सेलेब्रेटीज ने चुनाव जागरूकता में मदद की। हमने 26 स्पेशल पोलिंग स्टेशन बनाकर वोटिंग करना सिखाया।

रीपोलिंग केवल 39 हुए, जबकि 2019 में 540 रीवोटिंग हुई थी। 39 में से 25 रीपोलिंग केवल 2 राज्यों में हुई। ये अलग सक्सेस स्टोरी है। जम्मू कश्मीर में 58.58 प्रतिशत ओवर ऑल वोटर टर्नआउट रहा।
हमसे पूछा गया आप साथ-साथ चुनाव क्यों नहीं करवा रहे हैं। तो हम अब करेंगे। 642 मिलियन वोटर्स ने उदासीनता की जगह हिस्सेदारी को चुना। संदेह की जगह विश्वास को चुना और कुछ मामलों में गोली की जगह बैलट को चुना। हम लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हैं।

Share.

Leave A Reply