asd यूपी के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, 23 से 31 अगस्त तक होगा एग्जाम

यूपी के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, 23 से 31 अगस्त तक होगा एग्जाम

0

लखनऊ 06 अगस्त। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर होगी। 23,24, 25, 30 व 31 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं। सर्वाधिक 81 परीक्षा केंद्र लखनऊ तथा 80 वाराणसी में बनाए गए हैं।

पहली बार केवल सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में ही परीक्षा कराई जाएगी। इनमें केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, डिग्री कालजे, पालीटेक्निक को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कुल 48,2,112 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा व सुरक्षा कारणों से बड़े शहरों में अधिक परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें कानपुर नगर में 69, प्रयागराज में 63, गोरखपुर में 55, मेरठ में 36, जौनपुर में 34, झांसी में 27, आगरा में 27, सहारनपुर में 25, मथुरा में 21, अलीगढ़ में 20, गाजियाबाद में 20, सुलतानपुर में 19, फर्रुखाबाद में 18, मुजफ्फरनगर में 16, बलिया में 15 व लखीमपुर खीरी में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अन्य शहरों मेें छह से लेकर 14 तक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा कारणों से अधिकतर परीक्षा केंद्र शहर के भीतर ही बनाए गए हैं।

इस बार पांच दिनों में 10 पालियों में परीक्षा कराई जा रही है। जिससे एक परीक्षा केंद्र पर अधिक संख्या में अभ्यर्थी न पहुंचे और कड़ी सुरक्षा में परीक्षा संपन्न कराई जा सके। प्रतिदिन लगभग पांच लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
भर्ती बोर्ड सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चप्पे-चप्पे की निगरानी कराएगा। इसके साथ ही साल्वर गिरोह व पेपर लीक करने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए एसटीएफ को भी सक्रिय किया गया है। जानकारी के मुताबिक, परीक्षाओं में नकल व पेपर लीक जैसी गतिविधियों को अंजाम देने वालों पर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान किया गया है. साथ ही 1 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जाएगा या दोनों भी हो सकता है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680