रामपुर 20 सितंबर। बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में उत्तराखंड सीमा स्थित रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से करीब पांच साै मीटर दूर रामपुर-काठगोदाम रेलवे लाइन पर बुधवार की देर रात कुछ आसामाजिक तत्वों ने टेलीफोन का पुराना खंभा अवरोध के रूप में पटरियों पर रख कर नैनी जन शताब्दी ट्रेन (12091) को पलटने का प्रयास किया। इस दौरान देहरादून से काठगोदाम जा रही रही नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चालक ने सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को ट्रैक पर रोक दिया। इसके बाद खंभे को हटाकर ट्रेन को रेलवे स्टेशन तक ले गया। मामले की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी।
घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है। यह ट्रेन उत्तराखंड के काठगोदाम से देहरादून के बीच चलती है। सूचना मिलने पर GRP और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर खंभे को ट्रैक से हटवाया। इस दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही।
सूचना पाकर रात करीब एक बजे एसपी, एएसपी, सीओ रवि खोखर, कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह आदि मौके पर पहुंच गए। जीआरपी के एसपी समेत तमाम रेलवे अधिकारी भी रात में ही मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच की। पुलिस ने रेलवे की पटरी के पास पड़ा टेलीफोन का एक पुराना खंभा बरामद कर लिया।
रामपुर SP विद्या सागर मिश्र ने बताया कि खंभे को हटा दिया गया। रात से ही मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। GRP तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि रेलवे लाइन पर करीब की बस्ती के कुछ युवक नशा करते हैं। आस-पास के इलाकों में आए दिन चोरियां भी होती हैं। शक है कि इनमें शामिल लोगों की ही यह हरकत है।
रेलवे के इज्जतनगर मंडल (बरेली) के PRO राजेंद्र सिंह ने बताया- नैनी-दून एक्सप्रेस (12091) काठगोदाम से देहरादून के बीच चलती है। बुधवार रात ट्रेन देहरादून से काठगोदाम की तरफ जा रही थी। उसी दौरान रेलवे ट्रैक पर लाइन के ऊपर लोहे का पोल रखा मिला। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। यह किन लोगों की साजिश है, इसकी जीआरपी और आरपीएफ जांच कर रही हैं।