चंडीगढ़ 28 सितंबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. मेनिफेस्टो जारी करने के इस कार्यक्रम में हरियाणा कांग्रेस के कई वरिष्ट नेता मौजूद रहे. पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र कमेटी की अध्यक्ष हैं.
हरियाणा कांग्रेस चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज और विधायक गीता भुक्कल ने संयुक्त रूप से चुनावी घोषणा पत्र जारी किया.
कांग्रेस के 40 पेज के घोषणा पत्र में लोगों को 25 लाख रुपये तक फ्री इलाज और महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपए देने का वादा पार्टी ने किया है. इसके अलावा, सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर से किसानों को पानी लेने का वादा किया गया है.
इससे सात दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस ने हरियाणा के लोगों के लिए सात गारंटियों की घोषणा की थी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुआई में सात वादे पक्के इरादे के नाम से इसे जारी किया गया था.
हरियाणा कांग्रेस घोषणा पत्र में शामिल अहम वादे:
शिक्षकों के खाली पद भरने के लिए राज्य शिक्षक चयन आयोग बनाने, श्री गुरू गोबिंद सिंह जी और संत रविदास के नाम पर विश्वविद्यालय खोलने, मेवात में अलग से यूनिवर्सिटी स्थापित करने के अलावा हर विधानसभा में महिला कॉलेज और महिला ITI खोले जाएंगे.
कांग्रेस सरकार बनने पर राजस्थान की तर्ज पर चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख तक निशुल्क इलाज के लिए कैश लैस बीमा योजना लागू करेगी-45 साल से अधिक उम्र के लोगों का हर साल फ्री चेकअप होगा.
इंदिरा लाडली बहन सम्मान योजना के तहत कांग्रेस 18 साल से 60 साल तक की महिलाओं को 2000 रुपए महीना देने का वादा.
हरियाणा में किसान आयोग का गठन किया जाएगा. एमएसपी की गारंटी के कानून बनाए जाएंगे. महिला किसानों को विशेष सुविधा देगी सरकार. किसानों को सिंचाई के लिए एसवाईएल से पानी दिलाने का वादा.
कुरुक्षेत्र जिले में गुरु गोविंद सिंह जी के नाम से एक विश्वविद्यालय बनाएंगे. हमारे सिख समुदाय लोगों के लिए गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी के चुनाव को कराने का काम करेंगे. मेवात जिले में एक विश्वविद्यालय बनाने का काम करेगी हमारी सरकार.
दिव्यांगों के लिए एक अलग बोर्ड बनाए जाएंगे. सरकारी नौकरी में दिव्यांगों को नौकरी देने का वादा.
हरियाणा सरकार में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली करने का वादा.
शहरों में मेट्रो, रेलवे लाइन, इको फ्रेंडली माहौल बनाने का काम हरियाणा कांग्रेस करेगी. पूर्वांचल के लोगों के लिए छठ घाट बनाने का वादा.
हरियाणा में कानून व्यवस्था दुरुस्त कर महिलाओं को एक सुरक्षित माहौल मुहैया कराने का वादा.
पंजाबी समुदाय के लोगों के लिए हरियाणा पंजाबी वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा.
हरियाणा में परिवहन व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों को अपने बेड़े में शामिल करने के लिए कांग्रेस की सरकार काम करेगी.
कांग्रेस सरकार एकमुश्त दस हजार सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का काम करेगी. सीवरेज कर्मचारियों को काम के दौरान मृत्यु होने पर परिजनों को 30 लाख रुपए देने का प्रावधान.
हरियाणा कांग्रेस का मैनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन गीता भुक्कल ने इस मौके पर कहा कि हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा के दौरान किसान न्याय चौपाल, महिला न्याय चौपाल, दलित न्याय चौपाल से सुझावों के आधार पर घोषणा पत्र में पार्टी ने वादे किए हैं.