चंडीगढ़ 07 सितंबर। दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसके बाद कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 32 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिये. पहली लिस्ट में जहां 31 नाम थे वहीं बाद में इसराना से बलबीर सिंह के नाम की घोषणा की गयी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नाम हैं. विनेश फोगाट को जुलाना से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है. आपको बता दें कि आज ही हरियाणा के रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय जाकर कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी. गढ़ी सांपला किलोई से हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को टिकट दिया गया है. रोहतक से बीबी बत्रा को टिकट दिया गया है. होडल से उदयभान चुनाव लड़ेंगे. कालका से प्रदीप चौधरी चुनाव लड़ेंगे, नारायणगढ़ से शैली चौधरी मैदान में उतरेंगी.
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में सीएम के चेहरे को लेकर अंदरूनी लड़ाई चल रही है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सबसे बड़े दावेदार हैं. वहीं सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा भी कह चुकी हैं कि वे क्यों नहीं सीएम बन सकती. वे भी राज्य की जनता की सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने अनुसूचित जाति से सीएम बनाने की अपनी बात रखी थी. वहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला भी मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी उम्मीदें जाहिर कर चुके हैं.
हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग : हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी हैं. वहीं नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.