Date: 23/12/2024, Time:

कमिश्नर साहब दें ध्यान! मेडा जाम मुक्त के नाम पर क्यों दिखा रही है मुंगेरी लाल के हसीन सपने

0

हैकथान के प्रस्तावों पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा गत दिवस शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए सड़कों पर उतरकर निरीक्षण किया गया। अपना शहर हर प्रकार के जाम से मुक्त हो यह बात सभी लोग चाहते हैं। जब इस बारे में कुछ खबरें पढ़ने को मिलती है तो एक उम्मीद बंधती है कि अब कुछ होगा। सवाल यह उठता है कि मेरठ विकास प्राधिकरण मेडा को इस कार्य को पूर्ण कराने के लिए अन्य विभागों के साथ ही प्रमुख रूप से मेडा को जिम्मेदारी दी गई है। यह भी पक्का है कि अगर अफसर चाहे तो एक दिन में ही शहर को जाम से मुक्ति दिला सकते हैं।
लेकिन असल में देखे तो शहर में जो इधर उधर वाहनों की बढ़ती संख्या और सड़कों पर अवैध निर्माण होने के कारण बढ़ रहे हैं उसके लिए सबसे ज्यादा मेडा के अवैध निर्माण रोकने से संबंध अधिकारी ही जिम्मेदार हैं। मंडलायुक्त जी पूरे मेडा क्षेत्र में बाहरी इलाके हो या अंदरूनी सब में अवैध कॉलोनियां हरित पटटी पर बनी दुकानें तथा सरकारी जमीन बेचकर भूमाफियाओं द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण और कच्ची कॉलोनियों के लिए मेडा और उसके अधिकारी ही जिम्मेदार हैं। इसलिए मेडा कराएगी शहर को जाम से मुक्त शब्द ही सुनने बोलने में अजीब लगता है। प्राधिकरण के कुछ अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में कितने गंभीर है इसका अंदाजा आप दो साल में जितने अवैध निर्माण तोड़े गए या सील लगाई गई उसका निरीक्षण प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में टीम बनाकर मौका सत्यापन कर देख सकते हैं मेडा के अधिकारी नियम विरूद्ध निर्माण करने वालों को किस तरह सपोर्ट करते हैं इसका नजारा सीएम पोर्टल पर रिहायशी, कृषि भूमि पर कॉमर्शियल निर्माण के शिकायतों का जो निस्तारण अधिकारियों ने किया उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे क्योंकि घरेलू भूमि पर पहले तो दुकान नहीं बन सकती। एक छोटी दुकान की अनुमति लेकर गढ़ रोड पर हल्दीराम का बड़ा शोरूम और बराबर में कपड़े की दुकान खोल ली गई और यहां पर बार भी खोलने की तैयारी चल रही है। अधिकारी कहते हैं कि एक छोटी दुकान की अनुमति ली गई है। हल्दीराम के शोरूम को देखें तो नियम विरूद्ध कार्य कराने और राजस्व चोरी का भांडा फोड हो सकता है। मेरा कहना है कि अवैध निर्माण से छुटकारा मिले और शहर जाम मुक्त हो यह जरूरी है लेकिन मंडलायुक्त जी मेडा अधिकारी जो सपने दिखा रहे हैं वो पूरा ना होने पर जो निराशा होगी वो सही नहीं है। शहर को जाम से मुक्त कराने का काम कोई भी विभाग करे लेकिन मेडा के अधिकारी जो घोषणाएं कर रहे हैं उस पर भी किसी को ऐतराज नहीं है लेकिन नई नई योजनाएं प्रस्तुत करने से पहले यह भी तो बताएं कि दो साल में प्राधिकरण ने कौन से जनहित के काम कराएं हैं और क्या उपलब्ध्यिां है। उसके बाद अगर वीसी नई योजनाएं प्रस्तुत करें तो ज्यादा अच्छा है वरना मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाने से अच्छा है कि यह काम किसी दूसरे विभाग से कराया जाए। ऐसी नागरिकों की राय है।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply