Date: 22/11/2024, Time:

बच्चों ने भेजा था स्कूल को बम से उड़ाने का ई-मेल

0

लखनऊ 24 मई। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित बिरला ओपन माइंड स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. पुलिस ने बताया है कि यह करतूत कुछ बच्चों ने की थी, जिनके माता-पिता को इसके खिलाफ सख्त हिदायत दे दी गई है. लखनऊ के डीसीपी साउथ तेज स्वरूप ने कहा कि 15 मई को ई-मेल के जरिए धमकी दी गई थी. यह धमकी गेमिंग चैटिंग ऐप के जरिए मेल किया गया था. धमकी देने वाले दूसरे राज्य के बच्चे थे. साथ ही उन्होंने बताया कि इन बच्चों के परिजनों को सख़्त हिदायत दी गई है. साथ ही यह भी कहा कि दिल्ली व कानपुर की घटनाओं से इन बच्चों का कोई संबंध नहीं है.

बच्चों की इस नादानी ने पूरे पुलिस प्रशासन को हैरत में डाल दिया था. पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रेस करके खुलासा किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि नाबालिग बच्चों ने स्कूल की आईडी पर मेल भेजा था. बिरला ओपन माइंड स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. लखनऊ पुलिस की सर्विलांस टीम के साथ एटीएस भी मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान ई-मेल महाराष्ट्र से जुड़ी हुई मिली।

वहां पहुंचने पर पता चला कि कुछ बच्चों ने मेल भेजा है। उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि आनलाइन डी-कोड गेम खेलते हैं। उसमें ग्रुप बनाकर टास्क पूरे किए जाते हैं। उसी दौरान मैसेज और ई-मेल आइडी देकर मेल करने को कहा गया। इसपर ग्रुप ने मेल कर दिया। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के बाद बच्चों के साथ-साथ मां-बाप को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
जांच में सामने आया कि बच्चों को जिसने मेल भेजा है उसको बच्चे जानते ही नहीं हैं। बच्चों का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। मैसेज भेजने वाले को ट्रेस किया जा रहा है। इस स्कूल के अलावा भी दो स्कूलों को भी इसी तरह मेल भेजा गया था।

साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि कोविड के बाद से 90 प्रतिशत बच्चों के पास स्मार्ट फोन हैं, जो दिनभर इसका इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में बच्चे मोबाइल पर क्या कर रहे हैं, अभिभावक इसका ध्यान तक नहीं रखते हैं। अगर बच्चा इंटरनेट पर ज्यादा समय बिता रहे है तो अभिभावक को ध्यान देना चाहिए।

Share.

Leave A Reply