Date: 08/09/2024, Time:

अधिकारियों की लोकेशन शेयर करने के मामले में ट्रांसपोर्टर समेत 57 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

0

शामली 05 जुलाई। व्हाट्सएप ग्रुपों में वेस्ट यूपी, हरियाणा के अलावा दिल्ली, बरेली के लोगों को भी एआरटीओ, खनन अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस की लोकेशन भी शेयर की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में ट्रक मालिक, ट्रांसफोर्टरों समेत 57 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है 35 आरोपी ऐसे निकले हैं, जिनके दो नंबर एक ही आरोपी प्रयोग कर रहा था, जिन्हें क्लीन चिट दी गई है।

एसपी अभिषेक ने बताया कि जांच में पता चला कि सबका साथ सबका विकास नामक ग्रुप में लोकेशन शेयर करने का खेल चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के सरगना शामली के टटौली निवासी वसीम अब्दुल्ला खान, विशाल, सावेज आदि को गिरफ्तार किया था। साथ ही ग्रुप में शामिल 92 के खिलाफ आईपीसी की धारा 186 और 34 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

पुलिस की लोकेशन भी ग्रुप के सदस्य शेयर करते थे। कार, बाइकों पर सवार होकर गिरोह के सदस्य अधिकारियों की गाड़ी का पीछा कर उनकी लोकेशन सबका साथ सबका विकास नाम ग्रुप में भेजते थे, जिससे सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही थी। एसपी अभिषेक ने बताया कि जांच में 57 आरोपी सामने आए, जिनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।

इनके नाम आए सामने
पुलिस के अनुसार, वसीम टिटौली, बड़ौत के मो. गोसाई निवासी मंजूर अली, असारा निवासी इरशद, मुजफ्फरनगर निवासी नितिन कुमार, बुढ़ाना निवासी शाहरुख, मेरठ के कमरुद्दीन नगर निवासी गुलफाम, मुजफ्फरनगर के कसेरवा निवासी अनीस, साजिद, शाहपुर निवासी नफीस, बड़ौत निवासी सलीम खान, बरेली निवासी शकील, सहारनपुर के देवबंद निवासी अफजाल, गाजियाबाद के लाल बाग निवासी बानो, सहारनपुर निवासी अफजल, मेरठ के सरधना निवासी इश्तयाक, नई दिल्ली निवासी आसिफ, लोनी निवासी मोनू, बागपत निवासी धर्मवीर, ट्रांसपोर्टर लक्ष्मी नगर दिल्ली निवासी राजेश, सोनीपत निवासी संजय कुमार कसेरवा निवासी सावेज समेत 57 के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है।

Share.

Leave A Reply