चंडीगढ़ 28 अगस्त। नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी ताल ठोंकने जा रही है. आसपा ने दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के साथ गठबंधन किया है और 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. हरियाणा में चंद्रशेखर आजाद की एंट्री के बाद विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. आजाद ने दावा किया उनके कार्यकर्ता कई सालों से इस इलाके में काम कर रहे हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी के साथ गठबंधन होने के बाद आसपा मुखिया चन्द्रशेखर आजाद ने कहा, इस क्षेत्र में भीम आर्मी के कार्यकर्ता पिछले 7-8 सालों से काम कर रहे हैं. हमने अपनी पार्टी के सबसे मेहनती लोगों को उम्मीदवार बनाया है जिनकी जमीन पर अच्छी पकड़ है और व्यापक रूप से लोकप्रिय हैं. मुझे विश्वास है कि आजाद समाज पार्टी-जेजेपी के साथ जो हमारा गठबंधन हुआ है हम मिलकर हरियाणा में एक मजबूत विकल्प बनेंगे.
चंद्रशेखर ने कहा कि हरियाणा की 20 सीटें ऐसी हैं जहां हमारी पार्टी की अच्छी पकड़ है और यहां हम अच्छी तरह से चुनाव लड़ सकते हैं. इन सीटों का जातीय समीकरण हमारे साथ है और यहां हमारी पार्टी की तैयारी भी नंबर एक की है. हमने तय किया है कि हम ऐसी ही सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. चंद्रशेखर ने कहा कि जिस तरह से हमने पिछले कुछ सालों में काम किया है. गरीबों के लिए अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, गरीब का बेटा भी ठीक से पढ़ सके तमाम बातों पर हम काम कर हैं. जिन नीतियों पर हम चल रहे हैं मुझे पूरा भरोसा है कि जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी.
वहीं दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद ने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सभी 36 बिरादारी को एकजुट करने की कसम खाई। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह गठबंधन किसानों और मजदूरों के अधिकारों के लिए आवाज उठाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी और डेली वेज वर्कर्स के लिए फिक्स्ड न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करना शामिल है। दोनों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर भी ध्यान देने की बात भी कही।