वैसे तो नागरिकों में होली का पर्व भाईचारे की भावना के साथ धूमधाम से मनाने के प्रति भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। इस बार पहली बार शहर के घने इलाकों और बाहरी बस्तियों व गांव देहात में लगभग 1900 स्थानों पर होलिका दहन शांतिपूर्ण तरीके से कराने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी चौकसी की जा रही है। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने के साथ ही ज्यादातर ऐसी जगहों पर पुलिस और क्यूआरटी की पिकेट लगाई जा रही है शहर को 14 जोन और 32 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में थाना प्रभारी और प्रशासनिक अफसर लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे भी नजर रखेंगे ड्रोन की निगरानी भी रहेगी। बताते हैं कि 200 कलस्टर मोबाइल टीम जिले में सक्रिय की गई हैं। आम आदमी को पुलिस प्रशासन की व्यवस्था कराने हेतु कमिश्नर से लेकर डीआईजी, डीएम और एसएसपी शहर का मुआयना कर रहे हैं। डीजे के चलते नागरिकों को परेशानी ना हो इसके लिए 636 डीजे संचालकों को नोटिस दिए गए हैं। बताते हैं कि रात को 11 बजकर 31 मिनट तक होगा होलिका दहन। प्रदोष पूर्णिमा के चलते होली में सुबह 10ः36 से साढ़े 11 बजे तक भद्रा का वास रहेगा। इसलिए 11ः31 पर होलिका दहन शुरू होगा। नागरिकों द्वारा एकता की भावना मजबूत करने के लिए मित्रता का त्योहार मनाने की अपील की जा रही है। प्रिय पाठकों होली के बाद भी हम खुश रहे और अपने कार्य निपटा सके इसे ध्यान में रखते हुए घातक रंगों का उपयोग ना करें और इस बात का ध्यान रखें कि हमारी गलती इस त्योहार के रंगों को फीका ना कर दे। इसलिए हर कदम और पिचकारी सोच समझकर चलाएं और संभलकर गुलाल और रंग लगाएं। सबसे बड़ी बात शहर में अमन भाईचारा कायम रहे और सबके परिवार खुशहाल इसके लिए कोई गलत काम करता या बदअमनी फैलाने की कोशिश करे तो पुलिस प्रशासन को सूचित करें। जिससे समय रहते हर परिस्थिति का सामना कर त्योहार मनाने का मौका मिले। क्योंकि ढाई बजे से नमाज का समय तय हुआ है इसलिए एक बजे तक होली का उत्साह पूरा कर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए निकलना चाहिए।
(प्रस्तुतिः रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
होली की मस्ती में मनाएं त्योहार, खुशियां बनी रहें, कहीं कुछ गलत दिखाई दे तो पुलिस प्रशासन को दें सूचना
0
Share.