गाजियाबाद 28 मार्च। गाजियाबाद में सीबीआई ने चीफ मैनेजर दिनेश सिंह के घर पर छापेमारी की है। यह रेड गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी स्थित आवास पर यह छापा मारा गया है। वह मेरठ की बैंक ऑफ इंडिया शाखा के चीफ मैनेजर लॉ हैं। जहां सीबीआई ने उनके आवास से अहम कागजात जब्त किए और दिनेश सिंह से पूछताछ की। भ्रष्टाचार के संबंध में केस भी दर्ज किया गया है।
सीबीआई ने दिनेश सिंह और पैनल बैंक की एडवोकेट सुप्रिया मिश्रा के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। बताया गया है कि इन्होंने नीलामी खरीदार से अनुचित लाभ लेने और न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए दबाव डाला। जहां शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है।
सीबीआई ने दिनेश सिंह और पैनल बैंक की अधिवक्ता सुप्रिया मिश्रा के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। बताया गया है कि इन्होंने नीलामी खरीदार से अनुचित लाभ लेने और न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए दबाव डाला। जहां शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है।
मेरठ निवासी राजीव कुमार ने 20 सितंबर 2024 को सीबीआई में एक शिकायत दर्ज कराई थी। राजीव कुमार ने आरोप लगाया था कि मैंने व भाई संजीव कुमार ने बैंक ऑफ इंडिया, खैर नगर मेरठ से 48 लाख रुपए का लोन लिया था। यह लोन खैर नगर मार्केट में स्थित दुकान को गिरवी रखकर लिया गया था।
लोन नहीं चुकाने कारण बैंक ने इसे नीलाम घोषित कर दिया। इसके बाद बैंक ने संपत्ति को नीलाम कर दिया। दुकान संख्या 418 और 419 (पुराना नंबर 135 और 154) को मोहम्मद सुहेल और मोहम्मद सैफ ने खरीदा, बैंक आफ इंडिया के मैनेजर दिनेश सिंह और पैनल अधिवक्ता सुप्रिया मिश्रा ने नीलामी खरीदार मोहम्मद सुहेल और मोहम्मद सैफ से अनुचित लाभ की मांग की।
दोनों अधिकारियों ने न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने और अपने पक्ष में फैसले के लिए निजी फायदा उठाने की कोशिश की। सीबीआई ने जिसके बाद एफआईआर दर्ज की।