नई दिल्ली 08 नवंबर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (DUSIB) के कानून अधिकारी विजय मग्गू को 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। इसके बाद जांच आगे बढ़ाते हुए सीबीआई ने जब विजय मग्गू के घर पर छापा मारा तो वह हैरान रह गई। सीबीआई को विजय के घर से 3.79 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुआ।
नोटों के गड्डियों को इकट्ठा किया गया तो उनका पहाड़ सा बन गया। सीबीआई ने विजय के अलावा दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। सीबीआई ने यह कार्रवाई एक शख्स की शिकायत पर की जिसने विजय मग्गू के खिलाफ पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने और लेने का आरोप लगाया था।
सीबीआई ने मामले में 7 नवंबर को दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। उसमें पहले हैं डूसिब के लॉ ऑफिसर विजय मग्गू, एक प्राइवेट पर्सन और एक अन्य शख्स। इन सबके खिलाफ सीबीआई में 4 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई गई थी।
शिकायत में कहा गया है कि आरोपी लीगल अफसर ने शिकायतकर्ता से 40 लाख रुपये रिश्वत के रूप में मांगे थे। इसके बदले में अधिकारी ने वादा किया था कि वो उसकी दो दुकानों को सील मुक्त कर देगा और बिना किसी परेशानी के चलने देगा।
शिकायत मिलने पर सीबीआई ने अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया और 7 नवंबर को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए विजय मग्गू को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सीबीआई ने विजय मग्गू के रिहायशी ठिकानों पर भी छापेमारी की, जिसमें उन्हें 3.79 करोड़ रुपये का कैश और कुछ प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए।