मुजफ्फरनगर 03 जुलाई। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे के बाईपास पर पंडित जी शुद्ध वैष्णो भोजनालय (होटल) के मैनेजर की पिटाई के मामले में होटल संचालक सनव्वर समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। होटल मैनेजर ने आरोप लगाया है कि संचालक की पहचान उजागर करने पर उसको पीटा गया।
बघरा स्थित योग साधना यशवीर आश्रम के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने गत 28 जून को कांवड़ यात्रा मार्ग पर संचालित ढाबों व होटलों पर चेकिंग की थी। उन्होंने होटल संचालकों व कर्मचारियों की पहचान के लिए उनके आधार कार्ड देखकर वहां भगवा झंडे और भगवान वराह के चित्र लगवाए थे। इसी दौरान स्वामी यशवीर महाराज ने दिल्ली-दून हाईवे के बाईपास स्थित पंडित जी शुद्ध वैष्णो भोजनालय पर भी चेकिंग की थी। यहां उनके साथियों ने क्यूआर कोड को स्कैन किया था। इनमें से एक क्यूआर कोड सनव्वर और दूसरा अनीता देवी के नाम से मिला था।
इसको लेकर यशवीर महाराज ने होटल मैनेजर धर्मेंद्र शर्मा निवासी गांव रामपुर थाना छपार से बात की थी, उसने होटल संचालक का नाम सनव्वर बताया था, जबकि होटल का नाम पंडित जी शुद्ध वैष्णो भोजनालय है। यशवीर महाराज ने इस होटल पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई थी।
30 जून को होटल मैनेजर धर्मेंद्र और स्वामी यशवीर महाराज ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोप लगाया था कि होटल संचालक की पहचान उजागर करने पर धर्मेंद्र को पीटा गया और नौकरी से हटा दिया। उन्होंने बताया कि 29 जून की रात लगभग नौ बजे होटल संचालक सनव्वर निवासी नामालूम, दीक्षा शर्मा निवासी नामालूम, जुबेर पुत्र सनव्वर, आदिल खान और एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे नीचे गिराकर पीटा, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेशचंद्र बघेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की पड़ताल की जा रही है।