asd हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत – tazzakhabar.com
Date: 13/03/2025, Time:

हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

0

बोकारो 14 दिसंबर। झारखंड के बोकारो में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य समेत पांच लोगों की मौत हो गई. सभी लोग एक मुंडन समारोह में शामिल होने गए थे. इसी दौरान वह वापस लौट रहे थे कि अचानक बोलेरो कार ने एक ट्रक (टेलर) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी. जिससे पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

झारखंड के रामगढ़- बोकारो नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया. कसमार थाना क्षेत्र के तहत आने वाले दातु गांव के पास हुए इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य समेत पांच लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार बोलेरो कार ने खड़े हुए एक ट्रक में टक्कर मारी थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ है. एक साथ पांच लोगों की मौत की खबर के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

सुतरी गांव के रहने वाले सुंदरलाल सिंह अपनी पत्नी धूपिया देवी, बेटे कृष्ण कुमार, बेटी गुंजन कुमारी उन्हीं के गांव के रहने वाले सुजीत मुंडा समेत कुल आठ लोग एक बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर बोकारो जिला के फुलवारी गांव में एक मुंडन समारोह में शामिल होने गए थे, जहां कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे सभी लोग शुक्रवार की देर शाम लौट रहे थे. इसी दौरान रामगढ़ बोकारो मार्ग पर कश्मार थाना क्षेत्र के दातु गांव के पास उनकी बोलेरो कार की खडे से एक ट्रक से हो गई थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो पर सवार एक ही परिवार के चार सदस्य समेत कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सभी मृतक झारखंड के रामगढ़ जिले के तहत आने वाले गोला प्रखंड के सुतरी गांव के रहने वाले थे. मृतकों में पति सुंदरलाल सिंह, उनकी पत्नी धूपिया देवी, पुत्र कृष्ण कुमार, पुत्री गुंजन कुमारी के अलावा पांचवें मृतक की पहचान उन्हीं के गांव में रहने वाले सुजीत मुंडा के रूप में की गई है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680