Date: 19/09/2024, Time:

उपचुनाव सिंबल पर नहीं, गठबंधन धर्म के तहत लड़ेंगेः जयंत

0

लखनऊ 02 अगस्त। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने इशारों में साफ कर दिया है कि वह यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सीटों को लेकर कोई दबाव नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा है कि उपचुनाव में दस सीटें हैं। जब गठबंधन है तो मिलकर चुनाव लड़ा है। फिर सिंबल पर ध्यान नहीं दिया जाता है जो गठबंधन का सिंबल होगा, वही हमारा भी सिंबल होगा।

कौशल विकास मिशन के कार्यक्रम के बाद इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में जयंत चौधरी ने संसद में राहुल व अखिलेश के हमलावर होने और जाति का मुद्दा उठाए जाने पर कहा, पहले तो संसद में इस तरह फोटो दिखाना नियम के विरूद्ध है। उन्होंने सपा अध्यक्ष द्वारा पत्रकारों की जाति पूछने को भी गलत बताया।

सीएम से मिले, किसानों के मुद्दे पर की बात
जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से किसानों के विभिन्न मुद्दों व राजनीतिक चर्चा की। इससे पहले अनौपचारिक बातचीत में जयंत चौधरी ने कहा था कि आज सीएम से मुलाकात में किसानों के मुद्दे, क्षेत्र की मांग व राजनीतिक मुद्दों पर बात करेंगे।

यूपी से जो भी मांग आएगी, उसे मैं पूरा करूंगा
जयंत चौधरी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय की ओर से स्किल इंडिया मिशन के प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की ओर से उनके मंत्रालय से जुड़ी किसी भी तरह की मांग की जाएगी तो वे उसे बिना देरी किए तुरंत पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पॉलीटेक्निक में इंफ्रास्ट्रक्चर हो या शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना हो, प्रदेश की हर जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कौशल, रोजगार व प्रशिक्षण के लिए केंद्र सरकार के पास पहले से बहुत योजनाएं है सिर्फ लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। आईटीआई व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के पाठ्यक्रम को इंडस्ट्री की मांग के अनुसार तैयार किया गया है। प्रदेश सरकार इंडस्ट्री के साथ पार्टनरशिप करें ताकि रोजगार के अधिक अवसर मिल सके।

Share.

Leave A Reply