सुल्तानपुर 28 नवंबर। सुल्तानपुर में किडनैपिंग के बाद कक्षा 4 के बच्चे की हत्या कर दी गई। आरोपी ने कारोबारी पिता से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पिता रकम देने के लिए भी तैयार था, लेकिन उससे पहले ही बच्चे को मार डाला। पुलिस को 35 घंटे बाद ठीक सामने वाले घर में बच्चे की लाश मिली। बताया जा रहा है कि आरोपी पर 5 लाख का कर्ज था। इसके लिए उसने बच्चे की किडनैपिंग करके फिरौती मांगी। फिर फंसने के डर से हत्या कर दी। पूरी घटना कोतवाली के गांधी मोहल्ले की है।
पुलिस ने बताया कि तंबाकू कारोबारी शकील परिवार के साथ गांधी नगर इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। उनका 11 साल का बेटा ओसामा सोमवार शाम घर के बाहर खेल रहा था। वह अचानक लापता हो गया। कुछ देर तक जब वह नहीं मिला तो परिवार ने आसपास तलाश की। लेकिन ओसामा का पता नहीं चल पाया। इसके बाद शकील ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर आई। जांच पड़ताल की। इसी बीच, पिता शकील के मोबाइल पर एक कॉल आई। इसमें 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। एक लोकेशन बताते हुए कहा गया कि पैसा लेकर वहां आ जाना। पुलिस ने सभी नंबरों को सर्विलांस पर लगाया।
एक नंबर की लोकेशन शकील के घर के बगल में मिली। आसपास के घरों की जांच के बाद पुलिस ने शकील के मकान के ठीक सामने रहने वाले आसिफ के घर की तलाशी ली, जहां उसके बेड के नीचे उसामा का शव मिला। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आसिफ ने बताया कि उस पर काफी कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए अपहरण की योजना बनाई। उसामा को छोड़ने के लिए पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। बात 3.74 लाख रुपये पर बन भी गई थी।
हत्यारोपी आसिफ ने उसामा की हत्या कर उसकी लाश को 36 घंटे तक अपने बेड के नीचे छिपाकर रखा था। जिस रस्सी से उसने उसामा का गला घोंटा था, वो बालक के गले में कसी मिली थी। बेड के नीचे लाश थी और सोमवार की रात आसिफ उसी बेड पर सोया था।
पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि उसामा की हत्या करने के बाद वह अपने कमरे में ताला लगाकर बरात चला गया था। रात करीब एक बजे वह वापस आया और उसामा की खोजबीन में लगे लोगों से मिला। उनसे पूछा कि क्या अभी तक बच्चा नहीं मिला।
SP सोमेन बर्मा ने बताया- बुधवार भोर में पुलिस ने आसिफ को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया। वारदात में शामिल उसके पिता, चाचा-चाची और चचेरी बहन को भी जेल भेज दिया। हत्यारोपी युवक लंबे समय से कर्ज में डूबा हुआ था। उसने रस्सी से उसामा का गला घोंटने की बात स्वीकारी है। हमें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हत्यारोपी के परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।