आगरा 12 दिसंबर। आगरा के बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल पर बड़ी कार्रवाई हुई है. बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल को सदर तहसील की राजस्व टीम ने हिरासत में लिया है. शैलेंद्र अग्रवाल पर रेरा का 26 करोड़ रुपये बकाया चल रहा था जिसको लेकर रेरा की ओर से कई बार नोटिस दिए पर बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल की ओर से नोटिस का कोई जबाव नहीं दिया गया और न ही बकाया राशि जमा की गई. जिसके बाद रेरा की ओर से सदर तहसील के राजस्व विभाग की टीम से वसूली और कार्रवाई के लिए पत्राचार किया गया.
जानकारी के अनुसार तहसील की टीम ने भी बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जबाव नहीं मिला जिसके बाद राजस्व टीम ने शैलेन्द्र अग्रवाल को हिरासत में ले लिया और जेल भेज दिया गया. निखिल होम्स एसोसिएट्स के डायरेक्टर शैलेंद्र अग्रवाल के खिलाफ रेरा विभाग के 40 आरसी थी जिसका बकाया करीब 26 करोड रुपये चल रहा था. इसी वसूली के लिए तहसील की टीम ने शैलेंद्र अग्रवाल को हिरासत में लिया है और 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है. बिल्डर की संपत्ति नीलामी पर है लेकिन अभी तक नीलामी नहीं हो पाई है. सदर तहसील के एसडीएम सचिन राजपूत के नेतृत्व में तहसील की राजस्व टीम ने कार्रवाई की है .
निखिल होम्स के डायरेक्टर शैलेंद्र अग्रवाल पर 26 करोड रुपये रेरा विभाग के बकाया चल रहे थे. जिसको लेकर कई बार नोटिस दिया गया लेकिन बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल की ओर से कोई भी जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद रेरा विभाग में सदर तहसील से पत्राचार कर कार्रवाई के लिए पत्र लिखें जिस पर सदर एसडीएम के नेतृत्व में बिल्डर पर कार्रवाई की गई. बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सदर तहसील एसडीएम सचिन राजपूत ने बताया कि रेरा विभाग के 40 आरसी है, निखिल होम्स के डायरेक्टर पर बकाया थी. इसमें रेरा विभाग का करीब 26 करोड रुपये बिल्डर निखिल अग्रवाल पर बकाया था .उनको कई बार नोटिस दिया गया और नोटिस का उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद तहसील टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार का जेल भेज दिया है.