अमरोहा 27 जून। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक किसान ने भैंस का बच्चा होने पर यूपी डायल 112 में कॉल करके पुलिस को बुला लिया. जब पुलिसकर्मी ने उन्हें बुलाने की वजह पूछी तो किसान ने कहा कि मुझे किसी की जरूरत नहीं है. आपको मैंने भैंस का दूध पिलाने के लिए बुलाया है.
दरअसल ये अजीबो-गरीब मामला रहरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां अमर सिंह नामक किसान ने यूपी पुलिस को कॉल करके पहले मदद के लिए बुलाया. पुलिस जब मदद के लिए पहुंची तो किसान ने यह कह दिया कि मुझे किसी की जरूरत नहीं है. फिर पुलिस ने किसान से बुलाने की वजह पूछी तो किसान ने जवाब में कहा मेरे यहां भैंस का बच्चा हुआ है. पीआरवी पर तैनात सिपाहियों को जानता है इसलिए उन्हें दूध पिलाना चाहता है.
जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने किसान को नसीहत देते हुए कहा कि यूपी डायल 112 किसी अपराध या हादसे में आपातकालीन सहायता के लिए है. इसमें जो कॉल किए जाते है वो लखनऊ कंट्रोल रूम में रिकॉर्ड होता है. पुलिस अगर मौके पर आती है तो उसका पूरा विवरण कंट्रोल रूप को देना पड़ता है. पुलिस आने की खबर सुनते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए. उस दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस और किसान के बीच हो रही बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.