Date: 22/12/2024, Time:

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करनभूषण बने उप्र कुश्ती संघ के अध्यक्ष, नई कमेटी हुई गठित

0

गोंडा 12 फरवरी। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करनभूषण सिंह को रविवार को उप्र कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया। करन इससे पूर्व भारतीय कुश्ती महासंघ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं, प्रदेश कुश्ती संघ की कमान अब तक बृजभूषण के ही हाथ थी।

नवाबगंज के नंदिनीनगर स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह की अगुवाई में वार्षिक आम बैठक (एजीएम) हुई। इस दौरान सेवानिवृत्त न्यायाधीश अनिल कुमार सिंह की देख-रेख में उप्र कुश्ती संघ की चुनावी प्रकिया संपन्न हुई। बतौर पर्यवेक्षक ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि परमेंद्र सिंह एवं डब्ल्यूएफआई के प्रतिनिधि एसपी देशवाल मौजूद रहे।

उप्र कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के लिए करनभूषण सिंह का नाम प्रस्तावित किया गया। सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष चुना गया। सुरेश चंद्र उपाध्याय को महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष के पद पर विजय शंकर यादव, जयप्रकाश शर्मा, सुशील राजपूत, आदित्य प्रताप व आनंद देव उपाध्याय निर्वाचित किए गए. वहीं जॉइंट सेक्रेटरी के दो पदों पर चंद्र विजय सिंह और छतर सिंह, इसके साथ ही कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए अखंड वीर सिंह निर्विरोध निर्वाचित किए गए. वहीं इस बैठक में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ की तरफ से 5 एजीएम भी चुने गए हैं. इस चुनाव में ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से परमेंद्र सिंह व भारतीय कुश्ती संघ द्वारा नामित एसपी देशवाल बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित रहे.

भारतीय कुश्ती संघ की एजीएम की मीटिंग के दौरान राजीव सिंह, रानू, विकास बागी, संतोष बंटी, अभिषेक सिंह, गोलू, हिंदू भूषण, नवाबगंज अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे.

Share.

Leave A Reply