Date: 27/12/2024, Time:

परंपराओं से टूटना और जड़ों से कटना एक समानः चंपत राय

0

28 नवंबर। हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि परंपराओं से कभी विमुख नहीं होना चाहिए। परंपराओं से टूटे तो यह अपनी जड़ से कटने के समान होगा।
परंपराएं हमें जीवन का रस देती हैं और महाकुंभ इसका बड़ा उदाहरण बनने जा रहा है। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) में तृतीय कुंभ कान्क्लेव के समापन अवसर पर वर्चुअल जुड़े उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ को वैचारिक और मानसिक शुद्धि का जरिया बताते हुए जनवरी में होने वाले आयोजन को ‘भूतो न भविष्यति’ बताकर योगी सरकार के प्रयासों की सराहना की।

मुख्य अतिथि चंपत राय ने कहा कि ऋषि-मुनि जब एकत्र होते थे तो मनुष्य के सुखी रहने की कल्पना करते थे। इसी तरह की कल्पना महाकुंभ में होने वाले समागम से होनी चाहिए। मानवता, एकता और सनातन की जड़ें मजबूत रखने कल्पवासियों के समझाया। कहा कि माघ और कुंभ मेलों में बारिश होने पर ज्यादातर तंबुओं से पानी टपकने लगता है। कई तंबू तो उखड़कर गिर जाते हैं। कल्पवासी वहां से भागते नहीं बल्कि पूरी दृढ़ता से डटे रहते हैं। जो संकल्प लेकर गंगा की रेती पर आते हैं उसे पूरा करके ही लौटते हैं। पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ को आदि सनातन संस्कृति, सभ्यता, आधुनिकता के मूल्यों को वास्तविक अर्थों में साबित करने का प्रभावशाली मंच बताया। कहा कि भारत की संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम की भावना पर आधारित है जो सभी देशों को अपना परिवार मानती है। महाकुंभ में भी दुनिया भर से लोग एक परिवार की तरह संगम की रेती पर जुटेंगे।

मोदी को मिलना चाहिए नोबेल पुरस्कार : चिदानंद
परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद ने नाम लिए बिना संविधान पर खतरा बताने वालों पर तंज कसा। कहाकि कुछ लोग संविधान हाथ में लेकर घूम रहे हैं, कहते रहते हैं कि मोदी के राज में संविधान को खतरा है। कहा कि ऐसे लोगों को समझ लेना चाहिए हम भारत के लोग अपने संविधान को हाथोंहाथ लेते रहे हैं। कहा कि इस देश को सोच और कोच दोनों बढ़िया मिले हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी को नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी और विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के अध्यक्ष केपी सिंह ने महाकुंभ की तैयारियों, इस पर आने वाले खर्च का विवरण प्रस्तुत किया।

Share.

Leave A Reply