asd आम के बाग में पेड़ से लटके मिले दो सहेलियों के शव, जन्माष्टमी पर मंदिर गई थीं दोनों – tazzakhabar.com
Date: 13/03/2025, Time:

आम के बाग में पेड़ से लटके मिले दो सहेलियों के शव, जन्माष्टमी पर मंदिर गई थीं दोनों

0

फर्रुखाबाद 27 अगस्त। फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के भगौतीपुर गांव में दो युवतियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल, आम के बाग में दो सहेलियों के शव एक ही दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं। सुबह बाग पर पहुंचे ग्रामीण ने शव लटकते देखे, तो अन्य लोगों को सूचना दी। वहीं, जानकारी होने पर परिजन भी पहुंचे, तो फंदे पर बेटियों को लटका देख दंग रहे गए। सूचना पर पुलिस अधीक्षक भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के भगौतीपुर गांव की हैं. रामवीर जाटव की बेटी बबली और महेंद्र जाटव की बेटी शशि दोनों अच्छी दोस्त थीं. जन्माष्टमी के मौके पर दोनों मंदिर में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं. देर रात तक न लौटने पर परिजनों ने बुआ के घर रुकने की आशंका जताई थी. लेकिन मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने दोनों का शव आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ देखा. जिसके बाद हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया.

उधर सूचना पर पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने दोनों शवों को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने मृतक लड़कियों के परिजनों से भी बातचीत की. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है. लेकिन सुसाइड क्यों किया इसकी वजह स्पष्ट नहीं हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680