नई दिल्ली 26 जून। बीजेपी के ओम बिड़ला को बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। बिड़ला पिछली लोकसभा में भी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे और वह 25 वर्षों में दूसरे कार्यकाल के लिए यह पद पाने वाले पहले व्यक्ति बन गए है। वह राजस्थान के कोटा से तीसरी बार लोकसभा पहुंचे हैं। वहीं, विपक्षी INDIA ब्लॉक ने केरल के मवेलीकारा से 8 बार सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को मैदान में उतारा था। चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी और राहुल गांधी खुद ओम बिरला को उनके आसन तक छोड़ के आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा. इसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अनुमोदन किया. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए कोडिकुन्नील सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा और आरएसपी के नेता एनके प्रेमचंद्रन ने इसका अनुमोदन किया, लेकिन के सुरेश चुनाव हार गए.
ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू अध्यक्षीय आसन तक लेकर गए. इस दौरान जब बिरला ने अध्यक्षीय आसन ग्रहण किया तो पीएम मोदी, राहुल गांधी और रीजीजू ने उन्हें बधाई दी.
बिरला राजस्थान के कोटा से तीसरी बार चुनकर आए हैं, जबकि सुरेश केरल की मवेलीकारा सीट से आठवीं बार सांसद चुने गए हैं। यह चुनाव 48 साल बाद हुआ है। इससे पहले 1952 और 1976 में भी स्पीकर के लिए मतदान हुआ था। सभी पार्टियों ने अपने सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे। ओम बिरला पहले भी 17वीं लोकसभा के स्पीकर रह चुके हैं।
ओम बिड़ला का जन्म 4 दिसम्बर 1962 कोटा में श्रीकृष्ण बिड़ला और शकुंतला बिड़ला के घर हुआ था। उनके पिता सरकारी कर्मचारी रहे हैं। वह सेल्स टैक्स विभाग में काम करते थे। ओम बिड़ला की परवरिश 5 भाईयों औऱ तीन बहनों के बीच हुई। कॉलेज में जाने के बाद से ही ओम बिड़ला राजनीति में आए। इस बीच 1991 में ओम बिड़ला की शादी अमिता बिड़ला के साथ हुई। ओम बिड़ला और अमिता बिड़ला की दो बेटिया हैं। बड़ी बेटी का नाम आकांक्षा है। आकांक्षा सीए हैं। बेटी आकांक्षा की शादी राजस्थान के मशहूर बिजनेस घराने में हुई है। ओम बिड़ला के समधी कृष्ण गोपाल बांगड़ राजस्थान में भीलवाड़ा से ताल्लुक रखते हैं। वह कंचन ग्रुप के मालिक हैं। ओम बिड़ला की छोटी बेटी का नाम अंजली बिड़ला है। अंजलि ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है और वह यूपीएससी क्लियर करने में सफल भी हो गई हैं।
पावरफुर होता है लोकसभा स्पीकर का पद
स्पीकर का पद मंत्री और सांसदों से कई गुणा ज्यादा पावरफुल होता है। लोकसभा अध्यक्ष के पास कई शक्तियां होती हैं, जिसमें सत्रों की अध्यक्षता करना और सदन की कार्यवाही का संचालन करना शामिल है। उनका कार्यकाल अन्य संसद सदस्यों की तरह पांच साल का होता है। अध्यक्ष को यह तय करने का अधिकार होता है कि किसी विधेयक को धन विधेयक माना जाए या नहीं। अध्यक्ष सदन के नियमों का उल्लंघन करने वाले या शिष्टाचार को बाधित करने वाले किसी भी सदस्य के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर सकते हैं।
स्पीकर का वेतन
स्पीकर को 1954 के संसद अधिनियम के तहत वेतन, भत्ते और पेंशन मिलती हैं। दिसंबर 2010 में संशोधित संसद अधिनियम 1954 के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष को ₹1 लाख का मासिक वेतन और ₹70,000 प्रति माह का निर्वाचन क्षेत्र भत्ता मिलता है। संसदीय सत्रों या समिति की बैठकों के दौरान, वे ₹2000 के दैनिक भत्ते और ₹2000 के आतिथ्य भत्ता मिलता है। लोकसभा स्पीकर के अपना कार्यकाल पूरा करने पर उन्हें संसद विधेयक 2010 के अनुसार ₹20,000 की मासिक पेंशन मिलती है, साथ ही ₹1500 का अतिरिक्त भत्ता भी मिलता है।
लग्जरी सविधाएं
इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्रियों के समान ही सुविधाएं मिलती हैं, जिसमें परिवार के सदस्यों के लिए यात्रा भत्ता, चाहे वे घरेलू या अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर हों, उन्हें मुफ़्त आवास, परिवहन और बोर्डिंग सेवाएँ मिलती हैं। स्पीकर को उसके पूरे कार्यकाल के दौरान भारत सरकार की तरफ से बंगला भी दिया जाता है। लोकसभा अध्यक्ष और उनके परिवार को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं भी मिलती हैं। भारत सरकार उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान मुफ़्त बिजली, फ़ोन कॉल, नौकर, कर्मचारी प्रदान करती है।
पीएम मोदी ने ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी का विश्वास है कि आने वाले पांच साल में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, ”दूसरी बार लोकसभा स्पीकर का पद संभालना अपने आप में ही रिकॉर्ड है. बलराम जाखड़ ही इससे पहले सिर्फ दो बार लोकसभा अध्यक्ष रहे हैं. ज्यादातर नेता स्पीकर बनने के बाद चुनाव नही लड़े हैं या फिर जीतकर नहीं आए हैं, लेकिन आप (ओम बिरला) चुनाव जीतकर आए हैं.”