चंडीगढ़ 30 जनवरी। पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है। बीजेपी ने इस चुनाव आप-कांग्रेस गठबंधन को शिकस्त दी है। उन्हें 19 वोट मिली. जबकि इंडिया गठबंधन को 17 वोट मिली. मेयर की चेयर पर बैठने के बाद हरप्रीत कौर बबला ने सभी का धन्यवाद किया और शहर के अधूरे कामों को पूरा करने की बात कही. गठबंधन की तरफ से तीन पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की है. जिसके चलते बीजेपी उम्मीदवार हरप्रीत कौर को 19 वोट मिली है.
चंडीगढ़ भाजपा के उपाध्यक्ष और नवनिर्वाचित मेयर हरप्रीत कौर बबला के पति देविंदर सिंह बबला ने कहा हमें पूरा भरोसा था कि यह जरूर होगा। मेयर कुलदीप कुमार ने बाकी बची कसर पूरी कर दी, उन्होंने दिखा दिया कि वे निगम को लूट रहे हैं. हम इसकी जांच करवाएंगे. उनके पार्षदों ने देखा कि उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया और फिर उन्होंने हमारे पक्ष में वोट दिया.
चंडीगढ़ नगर निगम में पार्षदों की कुल संख्या 35 है. 35 पार्षदों के अलावा चंडीगढ़ के सांसद भी मेयर चुनाव में मतदान करते हैं. कुल मिलाकर चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में 36 वोट डाले गए. नियम के मुताबिक अगर 100 फीसदी मतदान होता है और कोई वोट निरस्त नहीं होता, तो चुनाव जीतने के लिए 19 वोटों की जरूरत होती है. बीजेपी के पास 16, आम आदमी पार्टी के पास 13 और कांग्रेस के पास 6 पार्षद हैं.
बताते चले कि चंडीगड़ के कुल 15 पार्षद थे। चुनाव से पहले कांग्रेस पार्षद गुरबख्श रावत के बीजेपी में शामिल हो गए थे। ऐसे में बीजेपी के पार्षदों की संख्या 16 हो गई थी। वहीं काग्रेंस के 6 और आम आदमी पार्टी के 13 पार्षद थे। पार्षदों की संख्या बल के हिसाब से आप-कांग्रेस गठबंधन की जीत पक्की थी। लेकिन चुनाव से पहले बीजेपी ने खेला कर दिया। मतदान के दौरान आप-कांग्रेस गठबंधन के तीन पार्षदों ने बीजेपी के पक्ष में वोट कर दिया। आप-कांग्रेस के तीन पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की जिससे बीजेपी मेयर पद जीतने में सफल हो पाई।