Date: 10/12/2024, Time:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

0

मुंबई 21 अक्टूबर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की लिस्ट जारी करने के बाद से ही पार्टी में कुछ नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है, तो वहीं कहीं खुशी की लहर दौड़ गई है. पार्टी ने 99 नामों की लिस्ट जारी की है. जिसमें डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है. इस लिस्ट में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है, तो वहीं कई मौजूदा विधायकों पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया है. इसके अलावा भाजपा ने मंत्री गिरीश महाजन को जामनेर से, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर से, आशीष शेलार को वांद्रे वेस्ट से, मंगल प्रभात लोढ़ा को मालाबार हिल से टिकट दिया है। कोलाबा से राहुल नार्वेकर, सतारा से छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले को उम्मीदवार बनाया गया है।
महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है, लेकिन पार्टी में लगातार नामों को लेकर चर्चा जारी है. हालांकि, उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होने के बाद कुछ नेताओं में नाराजगी नजर आ रही है और वो पार्टी के फैसले से नाखुश है.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं। 2019 के चुनाव में बीजेपी को 105 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इस बार बीजेपी राज्य में एकनाथ शिंदे और अजित पवार की अगुवाई वाली शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी की पहली सूची पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 16 अक्तूबर को हुई बैठक में मुहर लगी थी।

Share.

Leave A Reply