Date: 08/09/2024, Time:

बीजेपी वाले शपथपत्र दें कि वे मांस नहीं खाएंगे, सरकार घोल रही जाति का जहर: राकेश टिकैत

0

बागपत 22 जुलाई। जिले के बड़ौत में खाप चौधरी सुरेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी बड़ी बात कही. कहा कि यहां भी गुजरात मॉडल बढ़ने वाला है. सीएम योगी ढाई साल बाद केंद्र में पहुंचेंगे. वह होम मिनिस्टर बनेंगे. इसके बाद पूरे देशभर में बुलडोजर चलेगा.

किसान नेता ने कहा कि सरकार ने कहा है कि होटल पर नाम जरूर लिखो. बागपत वालों को बताऊंगा कि भाई बचकर रहना सरकार के हर एजेंडे पर काम नहीं करना. यहां शुगर फैक्ट्री है. भुगतान यहां से नहीं हो रहा. यहां से लोगों को इकट्ठा होकर मोदीनगर चलना पड़ेगा.

बजट पर किसान नेता ने कहा कि चाहे वह व्यापारी हो, दुकानदार हो, नौकरी वाला आदमी हो या फिर किसान, सबको उम्मीद रहती है कि हमारे लिए भी इसमें कुछ हो, लेकिन सरकार से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती. यह सरकार बड़े उद्योगपतियों की सरकार है. पब्लिक गरीब कैसे हो, इनके प्लान तो यही रहता है. सरकारी किसानों से बात नहीं करती हो उनसे क्या उम्मीद करें.

राकेश टिकैत ने कहा कि देश आंदोलन से बचेगा. आंदोलन होते रहेंगे. संगठन मजबूत होंगे. गुजरात में लोगों को कोई आजादी नहीं है कि वह अपनी बात भी कह दें. वहां पर हाथ उठाने की भी आजादी नहीं है. पर्चे दर्ज होते हैं. वही मॉडल क्या पूरे देश में लागू होगा.

किसान नेता ने कहा कि बीजेपी वाले एफिडेविट जरूर दें कि हम नॉनवेज का इस्तेमाल नहीं करेंगे. सबसे ज्यादा यही खा रहे हैं. सेंधा नमक है, हम उसका फास्ट में इस्तेमाल करते हैं उसको भी बता दें कहां से आ रहा है. क्या इस तरह की गलतफहमियां पैदा करना ठीक है. कल जो नमक पाकिस्तान की खदानों से आता है, उसमें भी कुछ करके भेजने लगे उसका क्या करेंगे.

अनाज कहां से आया कल उसकी भी मार्किंग करने लगेंगे. डॉक्टर कौन होगा, स्कूल में पढ़ने वाला कौन होगा, यह मकान किसने बनवाया उसे पर भी लिख दोगे, मकान किस-किस ने बनवाया, बाल काटने वाले कौन हैं, वह भी लिख दो जाति का जहर सरकार को ज्यादा नहीं घोलना चाहिए.

Share.

Leave A Reply