Date: 19/09/2024, Time:

बिहार के चर्चित आईपीएस शिवदीप लांडे ने पद से दिया इस्तीफा

0

पटना 19 सितंबर। बिहार के एक और तेजतर्रार चर्चित आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शिवदीप वामनराव लांडे ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है. हालांकि इस समय सभी के मन में सवाल उठा रहा है कि आखिर शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया. अब शिवदीप लांडे आगे क्या करेंगे? ऐसे में इन सवालों का जवाब भी शिवदीप लांडे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से कुछ हद तक बता दिया है. दरअसल शिवदीप लांडे के पोस्ट से एक बात तो क्लियर हो गयी कि वह फिलहाल बिहार नहीं छोड़ने वाले हैं और जल्द ही बिहार में ही कुछ नई और बड़ी शुरुआत करने जा रहे हैं.

शिवदीप लांडे ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं. मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस से त्यागपत्र दिया है. परंतु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी.’ शिवदीप लांडे ने बताया कि वह जल्द ही बिहार में कुछ नई शुरुआत करेंगे. वह जल्द ही इसकी जानकारी आम लोगों के बीच लेकर आएंगे. सूत्रों के अनुसार शिवदीप लांडे जल्द ही किसी नई योजना के साथ बिहार को ही अपनी कर्मभूमि बनाएंगे. बता दें कि हाल ही में शिवदीप लांडे ने पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी के रूप में पदभार ग्रहण किया था.

वहीं सूत्र बताते हैं कि शिवदीप लांडे बिहार में खुलकर काम नहीं कर पा रहे थे. यही वजह है कि वे कुछ सालों तक केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे. महाराष्ट्र पुलिस में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल एवं क्राइम ब्रांच में तैनात थे. मुंबई में भी उन्होंने अपराधियों के छक्के छुड़ा दिए थे. वहीं समय अवधि खत्म होने के बाद पुनः वे बिहार आ गए थे और सहरसा रेंज के डीआईजी बनाए गए थे. वहीं 10 दिन पूर्व ही उन्हें पूर्णियां प्रक्षेत्र का आईजी बनाया गया था. अचानक उनके इस्तीफे से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

शिवदीप लांडे 2006 बैच के बिहार कैडर के IPS अधिकारी हैं. वे मूल रूप से महाराष्ट्र के अकोला जिले के परसा गांव के निवासी हैं. वे एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. कभी-कभी छुट्टी में उन्हें अपने गांव में खेती करते भी देखा जाता था. हालांकि उनके इस्तीफे के कयास काफी लंबे समय से लगाए जा रहे थे. यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र चले जाएंगे, लेकिन बिहार में ही रहने की बात कहकर यह सस्पेंस बना दिए हैं कि आखिर अब वे बिहार में क्या करेंगे?

बिहार के लोगों के बीच सिंघम नाम से मशहूर शिवदीप लांडे अपनी बेहतर पुलिसिंग के लिए हमेशा चर्चा में रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना में जब शिवदीप लांडे की पोस्टिंग हुई तो वो अपराधियों और गैरकानूनी काम करने वालों पर कहर बनकर टूटे थे. विशेषकर सड़क छाप लफंगों पर इनकी सख्ती ने कॉलेज और स्कूल की लड़कियों के बीच इनकी छवि हीरो की बन गई थी. मनचलों को सबक सिखाने और लड़कियों को मदद के लिए किसी भी समय उपलब्ध रहने के लिए उन्होंने अपना निजी मोबाइल नंबर लड़कियों के बीच बांट दिया था.

Share.

Leave A Reply