Date: 22/12/2024, Time:

मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

0

नई दिल्ली 24 फरवरी। फरवरी महीने के खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, इसके बाद मार्च महीना शुरू होगा। मार्च का महीना त्योहारों के लिहाज से काफी अहम होता है। इस महीने में महाशिवरात्रि के साथ होली का त्योहार भी काफी अहम है। वहीं दूसरी ओर गुड फ्राइडे भी इसी महीने में आता है। मार्च में 5 रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा 7 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो छुट्टियों की लिस्ट चेक करें लें।

आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक, बैंक रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं. RBI ने 1, 8, 22, 25, 26, 27 और 29 मार्च को छुट्टियों की घोषणा की है. इसके अलावा, महीने में 3,10,17, 24 और 31 मार्च को पांच रविवार और 9 और 23 मार्च को दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.

मार्च 2024 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
1 मार्च, शुक्रवार, चापचर कुट मिजोरम
3 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
8 मार्च, शुक्रवार, महाशिवरात्रि
9 मार्च, शनिवार, पूरे भारत में महीने का दूसरा शनिवार
10 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
17 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत अवकाश
22 मार्च, शुक्रवार, बिहार दिवस (बिहार)
23 मार्च, शनिवार, पूरे भारत में महीने का चौथा शनिवार
24 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
25 मार्च, सोमवार, होली (दूसरा दिन) – धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी कई राज्य
26 मार्च, मंगलवार, दूसरा दिन/होली ओडिशा, मणिपुर और बिहार
27 मार्च, बुधवार, होली बिहार
29 मार्च, शुक्रवार, गुड फ्राइडे कई राज्य
31 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश

ऑनलाइन बैंकिंग से जरिए निपटा सकेंगे काम
आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इस सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।

Share.

Leave A Reply