Date: 18/10/2024, Time:

जुलाई महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

0

नई दिल्ली 24 जून। क्षेत्रीय छुट्टियों और सप्ताहांत की बंदी के कारण इस साल जुलाई में देश भर के बैंक 12 दिनों तक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साल के लिए बैंक छुट्टियों की पूरी सूची जारी कर दी है और RBI की छुट्टियों की सूची के अनुसार, इस महीने देश भर के बैंक दूसरे और चौथे शनिवार सहित कुल 12 दिन बंद रहेंगे।

बैंक प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को काम करते हैं लेकिन दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। बंदी के बावजूद, ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी, जिससे ग्राहकों को तत्काल आवश्यकताओं के लिए बैंक वेबसाइटों, मोबाइल ऐप या एटीएम के माध्यम से लेनदेन करने की अनुमति मिलेगी। हालाँकि, ग्राहकों से आग्रह किया जाता है कि वे गैर-कार्यशील तिथियों को ध्यान में रखते हुए, सावधानीपूर्वक बैंक शाखाओं में जाने की योजना बनाएं।

कब-कब बंद रहेंगे बैंक
3 जुलाई 2024: बेह दीनखलाम (Beh Dienkhlam) के मौके पर 3 जुलाई 2024 को शिलांग के बैंक बंद रहेंगे.
6 जुलाई 2024: MHIP Day के मौके पर इस दिन आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.

7 जुलाई 2024: रविवार होने की वजह से देश के सभी बैंकों में छुट्टी होगी.

8 जुलाई 2024: 8 जुलाई को कांग-रथयात्रा (Kang Rathajatra) के मौके पर इंफाल में बैंक बंद हैं.

9 जुलाई 2024: द्रुक्पा त्से-ज़ी (Drukpa Tshe-zi) के अवसर पर गंगटोक के बैंक बंद हैं.

13 जुलाई 2024: दूसरा शनिवार होने की वजह से देश के सभी बैंकों में छुट्टी होगी.

14 जुलाई 2024: रविवार होने के कारण साप्ताहिक बैंक हॉलिडे है.

16 जुलाई 2024: हरेला (Harela) के अवसर पर देहरादून के बैंक बंद रहेंगे.

17 जुलाई 2024: मुहर्रम के मौके पर देश के कई राज्यों मेंं बैंकों में छुट्टी होगी. आरबीआई लिस्‍ट के हिसाब से अगरतला, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्‍नई, हैदराबाद आंध्र प्रदेश, हैदराबाद तेलंगाना, जयपुर, जम्‍मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्‍ली, पटना, रांची, रायपुर, शिलॉन्‍ग, शिमला और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी. पणजी, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोहिमा, ईटानगर, इंफाल, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, चण्डीगढ़, भुवनेश्वर, अहमदाबाद के बैंक खुले रहेंगे.

21 जुलाई 2024: रविवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.

27 जुलाई 2024: चौथा शनिवार होने की वजह से इस दिन देश के सभी बैंक में छुट्टी रहेगी.

28 जुलाई 2024: इस दिन जुलाई महीने का आखिरी रविवार है होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

Share.

Leave A Reply