नोएडा 15 जुलाई। नोएडा के सेक्टर 62 स्थित नैनीताल बैंक लिमिटेड में साइबर अटैक का एक बड़ा मामला सामने आया है. हैकरों ने बैंक के आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) चैनल को हैक करके 16 करोड़ 1 लाख 83 हजार 261 रुपये ट्रांसफर कर लिए हैं. जानकारी के मुताबिक, हैकरों ने ये पैसे 89 बैंक खातों में ट्रांसफर किए हैं. इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि बैंक के सर्वर को हैक कर पूरी जालसाजी की घटना को अंजाम दिया गया. जब बैंक में बैलेंस शीट का मिलान किया गया, तब इस जालसाजी के बारे में पता चला.
साइबर क्राइम थाने में बैंक के आईटी मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के साथ साझा की गई जानकारी में बताया गया कि जून महीने की बैलेंस शीट का मिलान किया जा रहा था. 17 जून को आरबीआई सेटलमेंट आरटीजीएस खाते की मैचिंग के दौरान बैलेंस सीट में 3 करोड़ 60 लाख 94 हजार 20 रुपये का अंतर पाया गया. इसके बाद आरटीजीएस टीम ने एसएफएमएस सर्वर के साथ सीबीएस (कोर बैंकिंग सिस्टम) में लेनदेन की जांच की.
इस दौरान पाया गया कि सीबीएस (कोर बैंकिंग सिस्टम) और एसएफएमएस (स्ट्रक्चर्ड मैसेजिंग सिस्टम) में कुछ खामियां हैं. जांच में यह भी पता चला कि आरटीजीएस संदेश देर से मिल रहा है. आरटीजीएस टीम ने अगले दिन तक इंतजार किया और 18 जून को जांच की गई. इसमें भी बैलेंस शीट मेल नहीं खा रहा था, जबकि एसएफएमएस में निपटान रिपोर्ट भी बैंकों के सीबीएस के साथ मेल खा रही थी. इस दौरान जांच में कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आयीं.
आरटीजीएस टीम को आंतरिक जांच में लग रहा था कि सिस्टम लाइन में कुछ समस्या है, लेकिन 20 जून को जब आगे की जांच की गई तब पता चला कि जिस बैलेंस शीट में गड़बड़ी मिल है उसमें 85 फीसदी लेनदेन कैश में की गई है. इसके बाद आगे की जांच में पता चला कि कुल 16 करोड़ 1 लाख 83 हजार 261 रुपये अन्य खातों में ट्रांसफर कर लिए गए हैं. यह रकम बैंक से 84 बार में अलग अलग खातों में भेजी गई है.