Date: 27/12/2024, Time:

गोल्डी-अशोक समेत 16 कंपनियों के मसालों पर लगा बैन, सब्जी मसालों में मिले कीड़े और पेस्टिसाइट्स

0

कानपुर 27 जुलाई। अगर आप भी मसालों से बनी चटपटी सब्जियां खाने के शौकीन हैं तो अब सावधान हो जाइए। क्योंकि जांच में गोल्डी-अशोक समेत 16 कंपनियों के मसाले खाने योग्य नहीं पाए गए हैं। इन सभी सब्जी मसालों में मिले कीड़े और पेस्टिसाइट्स पाए गए हैं। जिसके बाद गोल्डी-अशोक ब्रांड के कुछ मसालों की बिक्री पर रोक लगा दी है।

बता दें कि FSDA के अफसरों ने इसी साल मई में कानपुर में मसालों की कंपनियों पर छापा मारा था। 16 कंपनियों के अलग-अलग मसालों के 35 प्रोडक्ट के सैंपल लेकर जांच के लिए आगरा भेजे थे। इनमें से 23 की रिपोर्ट सामने आई है। इसमें पेस्टीसाइड और कीटनाशक (इंसेक्टिसाइड) की मात्रा काफी अधिक पाई गई। कीड़े भी मिले हैं। इसके बाद FSDA ने मसालों के इन प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगा दी है। गोल्डी मसाले के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता सलमान खान हैं।

जांच में जो मसाले खाने योग्य नहीं पाए गए हैं उनकी कंपनी ज्यादातर कानपुर में हैं। FSDA के अफसरों ने कानपुर के दादानगर की शुभम गोल्डी मसाला कंपनी से सैंपल कलेक्ट किए थे। उनमें सांभर मसाला, चाट मसाला और गरम मसाला अनसेफ मिला है। यह कंपनी गोल्डी ब्रांड के लिए प्रोडक्ट बनाती है।

इसी तरह अशोक मसालों की दो कंपनियों के प्रोडक्ट में कमियां मिलीं। इनके प्रोडक्ट- धनिया पाउडर, गरम मसाला और मटर पनीर मसाला खाने योग्य नहीं मिला। इसी तरह भोला मसाले के प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। लोकल लेवल पर बिकने वाली 14 अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट में हानिकारक पदार्थ पाए गए हैं। इन कंपनियों के हल्दी पाउडर में भी पेस्टिसाइट्स मिला है।

Share.

Leave A Reply