Date: 16/09/2024, Time:

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट हरियाणा में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, सीटें हुई फाइनल!

0

चंडीगढ़ 04 सितंबर। पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। दोनों कॉन्ग्रेस के टिकट से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी ठोकेंगे। दोनों के चुनाव लड़ने की बात कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी से मुलाकात के बाद तय हुई है। दोनों की सीटों पर भी फैसला हो गया है।

बुधवार (4 सितम्बर, 2024) को दिल्ली में राहुल गाँधी से मुलाक़ात के बाद बजरंग पूनिया को बादली सीट से टिकट दिया जाएगा। यह झज्जर जिले में स्थित है। इसके अलावा विनेश फोगाट को जुलाना सीट से टिकट दिया जाएगा, यह जींद जिले में पड़ती है। इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

दोनों पहलवानों ने राहुल गाँधी के अलावा कॉन्ग्रेस के संगठन महासचिव से भी मुलाकात की है। इसके बाद दोनों के टिकट पर बात फाइनल हुई है। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने 94 में से 66 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं।

फिलहाल सूत्रों से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक बजरंग पूनिया बादली से चुनाव लड़ेंगे. वहीं विनेश फोगाट जुलाना से चुनावी मैदान में उतरेंगी. हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं थी कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. लेकिन आज दोनों के चुनाव लड़ने की पुष्टि हो गई.

बताते चले कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया लगातार केंद्र सरकार का विरोध करते आए हैं। दोनों पहलवान कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन के नेता रहे हैं। दोनों के प्रदर्शन और उनके रुख को कॉन्ग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा का खुला समर्थन रहा है।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार तक 90 में से 66 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है. हालांकि, नामों की घोषणा नहीं की गई है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवारों की सूची एक या दो दिन में जारी होने वाली है. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

Share.

Leave A Reply